महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे लोग ध्यान रखें, वरना हो सकती है इस तरह की परेशानी

अगर आप महाकुंभ के समापन के दिन स्नान के लिए जा रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है, ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।
top 5 things you keep in mind if you travel prayagraj on maha shivratri 2025

26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ स्नान के लिए करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है। पहले से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रेनों और सड़कों पर भारी भीड़ और अव्यवस्था देखने को मिलेगी। यह दिन महाकुंभ का अंतिम स्नान भी है और महाशिवरात्रि का पावन पर्व भी, जिससे आस्था का यह संगम और भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसे में प्रशासन के लिए भीड़ को नियंत्रित करना बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि श्रद्धालुओं की आस्था और भावनाएं आखिरी दिन चरम पर होंगी। जो लोग महाकुंभ नहीं जा पाए हैं, वह इस दिन पहुंचने का प्लान बना रहे होंगे। स्थानीय लोग भी इस दिन स्नान करने जरूर जाने वाले हैं।

इसके चलते प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा अभी से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की तैयारी चल रही है। प्रमुख रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की चर्चा हो रही है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं, जो यात्रा के दौरान आपको काम आएंगे।

ट्रैफिक जाम और परिवहन में देरी

top 5 things you keep in mind if you travel prayagraj

लोगों को इस समय जैसी परेशानी हो रही है, इससे आप समझ सकते हैं कि महाशिवरात्रि के दौरान भी प्रयागराज जाने वाले मार्ग पर बहुत ज्यादा भीड़ होने वाली है। ट्रेनें भी भक्तों से खचाखच भरी रहेगी और कंट्रोल करना मुश्किल रहने वाला है। ऐसे में उस समय ट्रेनें भी लेट रह सकती हैं और सड़कों पर तो आपको लंबा जाम देखने को मिलेगा ही। इसलिए अगर आप दूर शहरों से आ रहे हैं और अपनी गाड़ी से आने का प्लान बना रहे हैं, तो एक्स्ट्रा समय लेकर चलें। ऑफिस से छुट्टी लेकर जा रहे लोगों को 1 दिन की छुट्टी और भी लेकर चलनी चाहिए। क्योंकि महाशिवरात्रि के अवसर पर आप समय से वापस नहीं आ पाएंगे।

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के अलावा कहां जा सकते हैं स्नान के लिए, जानें

रूट बदलने में हो सकती है परेशानी

top 5 things you keep in mind if you travel prayagraj on maha shivratri 2025

भीड़ ज्यादा बढ़ने की वजह से कई बार बैरिगेट लगाकर रास्तों को रोक दिया जाता है। ऐसे में आपको प्रयागराज से घाट तक जा रहे रास्तों के बारे में पता होना चााहिए। वरना आप घंटों तक यहां-वहां घूमते रह जाएंगे।महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनोंके चलाने के बाद भी भीड़ ज्यादा है, इसलिए लोगों को यात्रा में परेशानी हो रही है।

प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेगी ट्रेन

top 5 things you keep in mind if you travel prayagraj on maha shivratri

सबसे जरूरी बात यह है कि आप जहां से भी आ रहे हैं, आपकी ट्रेन प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर नहीं रूकने वाली है। ऐसे में आपको 1 या 2 स्टेशन पहले उतरकर दूसरा साधन लेना पड़ेगा। दूसरा साधन लेने और प्रयागराज तक पहुंचने में आपको घंटों लग जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि, सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिलेगा।

कई किमी तक पैदल चलना पड़ेगा

अगर आप बुजुर्गों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपको घाट तक जाने के लिए कोई साधन नहीं मिलेगा। इस दिन भीड़ ज्यादा होने की वजह से हो सकता है कि आपको 10 से 12 किमी भी पैदल चलना पड़े। प्रशासन द्वारा इस दिन वाहनों को घाट के आस-पास कई किमी दूरी पर ही रोक दिया जाएगा। ऐसे में पैदल चलने में आपको परेशानी होगी।

छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने से बचें

top 5 things you keep in mind if you travel prayagraj on

कई लोगों को छोटे-छोटे बच्चों के साथ महाकुंभ जाते हुए देखा जा रहा है। ऐसे में महाशिवरात्रि पर भीड़ ज्यादा होने वाली है, जिसकी वजह छोटे बच्चे गुम हो सकते हैं या उन्हें चोट लग सकती है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP