सोलो ट्रिप पर निकलने से पहले बैग में जरूर पैक करें ये चीजें

सोलो ट्रिप पर जाते समय आपको अपनी पैकिंग का खास ध्यान रखना होता है। ऐसी कई चीजें होती हैं, जिन्हें आपको अपने पैकिंग बैग में जरूर रखना चाहिए।

Things to pack while going for Solo trip

सोलो ट्रिप का अपना अलग ही मजा होता है। ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जिन्हें खुद की ही कंपनी इतनी अच्छी लगती है कि वे अक्सर सोलो ट्रिप प्लॉन करते हैं। जब आप सोलो ट्रिप पर जाते हैं तो आपको दुनिया को एक अलग तरह से देखने का मौका मिलता है। आप ढेर सारी चीजों को एन्जॉय कर पाते हो और बहुत से नए एडवेंचर्स भी करते हों।

हालांकि, जब आप सोलो ट्रिप पर जाते हैं तो आपको उसके लिए पूरी तरह से तैयारी करनी होती है। खासतौर से, आपको अपनी पैकिंग बस यूं ही नहीं कर लेनी चाहिए। चूंकि आप अकेले बाहर जा रहे हैं तो आपको कुछ चीजों को तो बैग में जरूर रखना चाहिए। जिससे आपको ट्रिप में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको सोलो ट्रिप पर निकलने से पहले अपने बैग में जरूर रख लेना चाहिए-

जरूरी डॉक्यूमेंट की कॉपी

m+gYzxL

जब आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो आपको कभी भी अपनी पर्सनल आईडी आदि की जरूरत पड़ सकती है। अमूमन लोग डॉक्यूमेंट्स के खोने के डर से उन्हें अपने साथ कैरी नहीं करते हैं। हालांकि, इससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, ध्यान रखें कि आप अपने सभी डॉक्यूमेंट्स (डॉक्यूमेंट्स रखने के लिए टिप्स) की फोटोकॉपी करवाकर उसे अपने पैकिंग बैग में रखें। इसके अलावा, आप इन डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी अपने फोन व ई-मेल में भी जरूर रखें।

इसे जरूर पढ़ें -e-Sign: स्मार्टफोन से किसी डॉक्यूमेंट पर ई-साइन करने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स

रखें जरूरी दवाइयां

जब आप घर से बाहर हैं तो आपको अपनी सेहत को लेकर भी सजग रहना चाहिए। कोशिश करें कि आप अपने बैग में एक फर्स्ट एड किट जरूर रखें, जिसमें आप सभी जरूरी दवाइयां रख लें। खासतौर से, सोलो ट्रिप में जब आपके साथ कोई नहीं है तो ऐसे में तबियत खराब होने पर आप काफी परेशान हो सकते हैं। ऐसे में आप पहले से ही तैयारी कर लें। इतना ही नहीं, अगर आप कोई दवाई नियमित रूप से खाते हैं तो उसे अपने साथ रखना बिल्कुल भी ना भूलें।

इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स

mobilephone charger fast charge through usb cable top view

सोलो ट्रिप पर आप कभी नहीं चाहेंगे कि आपके फोन की बैटरी कहीं खत्म हो जाए। इतना ही नहीं, आप बाहर घूमते समय उन खूबसूरत नजारों को यकीनन बेहतरीन तरीके से अपने कैमरे में कैद करना चाहेंगे। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स (इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स) को अपने पैकिंग बैग में जगह दें। मसलन, आप फोन के अलावा चार्जर, पावर बैक, कैमरा और उसे जुड़ी जरूरी एक्सेसरीज को जरूर रखें। यह आपकी ट्रिप की यादों को सहेजने में आपकी मदद करेगा।

इसे जरूर पढ़ें -सैमसंग, वोल्टास, LG से लेकर Haier और व्हर्लपूल हैं देश की बेस्ट Washing Machine Brands, देखें अभी

सेफ्टी व इमरजेंसी किट

अगर आप सोलो ट्रिप पर जा रहे हैं तो आपको एक सेफ्टी व इमरजेंसी किट भी जरूर बनानी चाहिए। जिसमें आप ट्रैवल लॉक से लेकर टॉर्च, डक्ट टेप व सीटी आदि कई आइटम्स को जरूर रखना चाहिए। यह ट्रिप के दौरान आपको अधिक सुरक्षित रखता है और किसी भी तरह की इमरजेंसी सिचुएशन से निपटने में आपकी मदद करता है। सोलो ट्रिप के दौरान आपको ऐसी एक किट अपने ट्रैवल बैग में जरूर रखनी चाहिए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP