e-Sign: स्मार्टफोन से किसी डॉक्यूमेंट पर ई-साइन करने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स

स्मार्टफोन से किसी डॉक्यूमेंट पर ई-साइन करना अब बहुत आसान है। आप इसके लिए कई ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

How create an Esignature on my phone

E-Signature on Digital Documents: डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर करने के लिए लोगों को कई बार ट्रैवल कर के एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता है, लेकिन ई-साइन से अब समय और पैसे दोनो की बचत की जा सकती है।

डिजिटलाइजेशन के इस दौर में बैंक के साथ साथ बीमा से जुड़े डॉक्यूमेंट का काम हो, सरकारी योजना का फायदा लेना हो या कोई आईडी से जुड़ी डॉक्यूमेंट, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो सभी चीजों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। वहीं, किसी परीक्षा के साथ साथ नौकरी के लिए आवेदन करने में आप eSign कर के अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

Digital Signature

क्या होता है इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर (e-Sign)

असल में इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर (ई-साइन) डिजिटल तौर पर प्रोसेस्ड डेटा होता है, जो इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट के साथ जुड़ा हुआ होता है और डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर करने वाले की पहचान और सिग्नेचर को वेरीफाई करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ई-साइन टेक्नॉलजी सिग्नेचर की पहचान वेरीफाई करने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करती हैं, जैसे कि फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन, पासवर्ड, ऑथेन्टिकेशन नंबर या इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर।

स्मार्टफोन से किसी डॉक्यूमेंट पर ई-साइन करने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स:

स्मार्टफोन से किसी डॉक्यूमेंट पर ई-साइन करना अब बहुत आसान है। आप इसके लिए कई ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां कुछ आसान टिप्स दी गई हैं, जिनका पालन करके आप अपने स्मार्टफोन से किसी भी डॉक्यूमेंट पर आसानी से ई-साइन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले, आपको एक ई-साइन ऐप डाउनलोड करना होगा। Google Play Store या Apple App Store से कई ई-साइन ऐप उपलब्ध हैं।
  • ऐप इंस्टॉल करने के बाद, इसे खोलें और अपना अकाउंट बनाएं।
  • एक बार आपका अकाउंट बन जाने के बाद, आपको उस डॉक्यूमेंट को खोलना होगा, जिस पर आप ई-साइन करना चाहते हैं।
  • डॉक्यूमेंट खोलने के बाद, आप उस जगह पर क्लिक करें, जहां आप अपना सिग्नेचर करना चाहते हैं।
  • फिर, अपने सिग्नेचर को ड्रॉ करें या ऐप से उपलब्ध सिग्नेचर में से एक चुन लें।
  • अपने सिग्नेचर को संशोधित करने के लिए, बस इसे टैप करें और इसे अपनी इच्छानुसार बदलें।
  • जब आपका सिग्नेचर सेट हो जाए, तो इसे सेव कर लें।
  • आखिर में, डॉक्यूमेंट को भेज सकते है या फिर, डाउनलोड कर लें।
digital signature steps

इसे भी पढ़ें: फोन में बार-बार आता है नो सिम कार्ड एरर, इन स्टेप्स से होगी यह प्रॉब्लम दूर

कुछ पसंदीदा ई-साइन ऐप्स जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • Adobe Acrobat Reader
  • Google Docs
  • DocuSign
  • SignEasy

आप Adobe Acrobat Reader, DocuSign, SignEasy या Google Docs जैसे ऐप का इस्तेमाल करके अपने स्मार्टफोन से किसी भी पीडीएफ या किसी अन्य डॉक्यूमेंट पर डिजिटल माध्यम से साइन कर सकते हैं। यह ऐप पूरी तरह से मुफ्त होती है और इसे Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है। इसे लॉगिन करने के लिए आपको अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर फिल करना पड़ता है।

digitle signature, How can I use digital signature in Mobile

ई-साइन से होते हैं ये लाभ:

  • यह डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर करने में समय और संसाधन दोनो बचाता है।
  • यह डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित रखने में काफी मदद करता है।
  • यह डॉक्यूमेंट्स को कहीं से भी और कभी भी साइन करने की सुविधा देता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP