क्या होता है डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट और कैसे मिलता है इससे आपको फायदा?

जैसे-जैसे हम डिजिटल युग में आगे बढ़ रहे हैं उसी प्रकार हमें कई सारी ऐसी चीजों के बारे में पता चल रहा है जो हमारे लिए कई तरह से फायदेमंद हैं। चलिए डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट के बारे में बताते हैं। 

know about digital signature certificate

डिजिटल सिग्नेचर होने से आप एक क्लिक में दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर सकती हैं। भले ही डिजिटल सिग्नेचर थर्ड पार्टी के द्वारा जरनेट किया गया हो, लेकिन वह सुरक्षित होता है। चलिए जानते हैं कि इससे आपको किस प्रकार फायदा मिलता है और आप इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकती हैं।

डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट क्या है?

what is digital signature certificate

डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट एक ऐसा डिजिटल तरीका है जो आपके डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखने में मदद करेगा। आज के समय में हाथ से किए हुए सिग्नेचर को कॉपी करना बहुत आसान है लेकिन अगर कोई व्यक्ति आपके डिजिटल सिग्नेचर को कॉपी करने का प्रयास करता है तो वह मुमकिन नहीं है। आज के समय में कई ऑनलाइन फॉर्म को फिल किया जाता है और डिजिटल सिग्नेचर का ही यूज किया जाता है। इस हस्ताक्षर के लिए डिजिटल सिग्नेचर का यूज करने के लिए डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट लेना होता है।

कैसे पा सकती हैं आप डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट?

डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट पाने के लिए कंट्रोलर ऑफ सर्टिफाइंग अथॉरिटी के पास आवेदन देना होता है। इसके लिए फॉर्म में आपको पर्सनल जानकारी भरनी होगी। इसके लिए वेरिफिकेशन भी किया जाता है और फॉर्म के साथ ही आपको फोटो आईडी प्रूफ जमा करना होगा।

साथ ही एड्रेस प्रूफ भी जमा करना होगा। यह फॉर्म सर्टिफाइंग अथॉरिटी के पोर्टल पर जमा होता है। इस पोर्टल के डिजिटल सर्टिफिकेशन सर्विसेज सेक्शन में आपको जाना होगा। आपको खुद के लिए या अपने संस्थान के लिए डीएससी (डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट) बनाने के लिए फॉर्म भरना होता है।(ऑनलाइन होने वाले अपराधों के खिलाफ इन कानूनों की लें मदद)

क्या होते हैं फायदे?

  • अगर आपके पास डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट होगा तो इनकम टैक्स रिटर्न भरने का प्रोसेस आपके लिए बहुत आसान हो जाएगा।
  • ई-टेंडरिंग को आप सुरक्षित रूप से कर पाएंगी। इसके साथ-साथ इंटरनेट पर आधारित लेन-देन के लिए आप इसका यूज कर सकती हैं और सुरक्षित रूप से अपना पेमेंट कर सकती हैं।
  • आपको बता दें कि एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल और पीडीएफ डॉक्युमेंट्स को साइन करने के लिए डिजिटल सिग्नेचर की जरूरत होती है।
  • सिर्फ यही नहीं, डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट पेपरलेस ऑफिस में भी यह अहम भूमिका निभाता है।
इसे भी पढ़ें-कैसे पहचानें साइबर स्टॉकिंग के लक्षण?

आपको डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP