Things To Keep In Mind For Long Car Trip: आजकल कार से ट्रिप पर जाने का क्रेज काफी बढ़ गया है। कई लोग दिल्ली से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश या राजस्थान के किसी शहर में घूमने के लिए अपनी कार से पहुंच जाते हैं।
कार से किसी भी ट्रिप पर जाने का एक अलग ही मजा होता है, लेकिन कार ट्रिप में तब परेशानी होने लगती है जब ट्रिप से पहले कुछ जरूरी ट्रैवल टिप्स पर ध्यान नहीं देते हैं। कई बार घर से निकलने ही गाड़ी खराब हो जाती है तो कई बार कुछ छूट जाता है।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके लंबी कार यात्रा को आप सुरक्षित और यादगार बना सकते हैं।
ट्रिप से पहले कार की सर्विसिंग है जरूरी
अगर आप कार से लॉन्ग ट्रिप के लिए निकल रहे हैं, तो सबसे पहले गाड़ी की सर्विसिंग पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर सफर के बीच में गाड़ी खराब हो गई तो आपकी यात्रा तहस-नहस हो सकती है। सर्विसिंग करवाने से कई परेशानियों से बचा जा सकता है। इसलिए ट्रिप से पहले गाड़ी की सर्विसिंग करवा लें। सर्विसिंग के दौरान गाड़ी की लाइट्स और एयर बैग चेक करना न भूलें।
इसे भी पढ़ें:Special Train में टिकट बुक कर रहे हैं तो Cancellation का ये नियम जान लें
टूल्स किट गाड़ी में जरूर रखें
कार से लॉन्ग ट्रिप पर निकलने से पहले गाड़ी में आपको टूल्स किट जरूर रखना चाहिए। कई बार रोड या हाइवे किनारे दूर-दूर तक ऐसी दुकान नहीं होती है जहां पंचर को बनवा सकें। ऐसे में सफर में अचानक से गाड़ी पंचर हो जाती है, तो टूल्स किट के इस्तेमाल से आप आसानी से पंचर को बना सकते हैं। सफर एक एक अतिरिक्त टायर को जरूर कैरी करें।(रोड ट्रिप के लिए ट्रैवल हैक्स)
ड्राइविंग स्किल का ध्यान रखें
अगर आप लॉन्ग ट्रिप के लिए निकल रहे हैं और गाड़ी चलाने वाला एक ही व्यक्ति है तो फिर ड्राइविंग स्किल का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अगर स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे पर गाड़ी चलने आती हो तो तभी घूमने का प्लान बनाए। इसके अलावा रात में ड्राइव करना है तो नाईट ड्राइव स्किल होना भी बहुत जरूरी है। इसके अलावा आपके बाद ड्राइविंग लाइसेंस जरूर होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:क्या आपको पता है ट्रेकिंग और हाइकिंग में क्या होता है अंतर?
बूट स्पेस में ओवरलोडिंग ओवरलोड न करें
यह कई बार देखा जाता है कि जब कोई लंबी यात्रा पर निकलता है वो बूट स्पेस यानी कार की डिक्की में जरूरत से अधिक सामान को डाल देते हैं। ऐसे में आपको ऐसी गलती करने से बचें। अगर डिक्की पहले से ओवरलोड है तो फिर सफर में कुछ खरीद नहीं और न ही रखने की कोई जगह बचेगी। गाड़ी के अधिक सामान रखने से घुटन भी होने लगती है।(बाइक ट्रिप के लिए ट्रैवल हैक्स)
लंबी कार यात्रा से पहले इन टिप्स का भी ध्यान रखें
- लंबी यात्रा पर निकलने से पहले गाड़ी के लिए अतिरिक्त ऑयल जरूर कैरी करें।
- कार की सीट आरामदायक होनी चाहिए।
- सफर पर निकलने से पहले गाड़ी में मेडिकल किट जरूर रखें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों