Train Ticket Cancellation Charge And Guide: यातायात के लिए ट्रेन भारतीय लोगों के लिए कितना आवश्यक है यह लगभग हर कोई जानता है। ट्रेन एक ऐसा माध्यम है जिससे एक शहर से दूसरे शहर और एक राज्य से दूसरे राज्यों में जाना बहुत आसान होता है। ट्रेन से सफर करना सस्ता और सुरक्षित भी होता है।
त्यौहारों के सीजन में हर करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। इसलिए भारतीय रेलवे को देश का लाइफ लाइन भी माना जाता है। होली, दिवाली, नवरात्रि या छठ पूजा जैसे त्यौहारों में कई स्पेशल ट्रेन भी चलती है। ऐसे में कई लोग यह जानने की कोशिश करते हैं कि स्पेशल ट्रेन का टिकट रद्द करवाने पर कितना चार्ज कटता है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि टिकट रद्द करवाने पर कब, क्यों और कितना चार्ज कटता है।
टिकट रद्द करवाने पर कितना चार्ज कटता है यह जान लेने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि स्पेशल ट्रेन में कब और कितने दिन पहले टिकट ले सकते हैं। कहा जाता है कि स्पेशल ट्रेन में कम से कम 7 दिन पहले टिकट मिलता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमतौर पर सामान्य ट्रेनों में 120 दिन पहले टिकट बुक करवा सकते हैं, लेकिन स्पेशल ट्रेन में यह सुविधा नहीं होती है। (रेलवे का मंथली पास ऐसे बनाएं)
इसे भी पढ़ें: दिन के मुकाबले रात को क्यों तेज चलती है ट्रेन, आप भी जानें
कई लोग ऐसे होते हैं जो तत्काल टिकट लेते हैं, लेकिन आपको बता दें कि तत्काल टिकट को रद्द करने पर अधिक नुकसान हो सकता है। अगर आप स्पेशल ट्रेन में कन्फर्म तत्काल टिकट रद्द करवाते हैं तो कोई भी रिफंड नहीं मिलेगा। सामान्य ट्रेन में भी ऐसा ही होता है। हालांकि, अगर वेटिंग तत्काल रद्द करते हैं तो रेलवे द्वारा कुछ अकाउंट रिफंड कर दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें: देश में 5 अंकों का ही ट्रेन नंबर क्यों होता है? यहां जानें इसका मतलब
आपको बता दें कि अगर ट्रेन डिपार्चर होने से 48 घंटा पहले जनरल क्लास का टिकट रद्द करते हैं तो 60 रुपया चर्चा देना होगा।
स्लीपर क्लास का टिकट रद्द करते हैं तो 120 रुपये की कटौती होती है। (20 रुपये में ट्रेन में मिलेगा भरपेट भोजन)
3AC का टिकट टिकट रद्द करते हैं तो 180 रुपये की कटौती होती है।
इसके अलावा 2AC, 1 AC का टिकट रद्द करते हैं तो 200 और 240 रूपये की कटौती होती है।
नोट: यह जानकारी कानपुर रेलवे में कार्यरत सजीव कुमार द्वारा बताई गई है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।