अगर आप आज तक सूरजकुंड मेला देखने नहीं गई हैं तो इस साल आपको यह मेला देखने जरूर जाना चाहिए। हर साल सूरजकुंड मेले में एक खास राज्य के खान-पान, शिल्प और कलाएं दिखाई जाती हैं। यह मेला दूसरे शहरों में रह रहे लोगों के लिए अपने कल्चर की यादें ताजा कर देता है।
शुक्रवार 2 फरवरी से सुरजकुंड मेले का आगाज हो गया है। सुनहरे रंगों की छटा बिखेर रहे मेले में पहले ही दिन देश-विदेश के क्राफ्ट और कल्चर को टूरिस्ट्स के सामने पेश किया गया। मेले का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संयुक्त रूप से किया। यह पहली बार है जब दो मुख्यमंत्रियों ने संयुक्त रूप से सूरजकुंड मेले का उद्घाटन किया है।
Image Courtesy: Wikimedia
उद्घाटन के मौके पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि यह मेला साल में दो बार जरूर लगना चाहिए। 32वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में इस बार उत्तर प्रदेश थीम राज्य होगा और किर्गिस्तान सहयोगी देश के तौर पर हिस्सा ले रहा है। उद्घाटन के बाद योगी आदित्यनाथ और मनोहर लाल खट्टर ने मेले का अवलोकन भी किया। इस दौरान दोनों यहां पर आए कुछ कलाकारों से बातचीत भी की। चलिए जानते हैं क्या है इस बार सूरजकुंड मेले में खास।
Read more: इंडिया में इस जगह मिल रहे हैं इटली के जूते, तुर्की के लैंप और अफगानी मेवे
यहां आपको बता दें सूरजकुंड मेला अथॉरिटी, हरियाणा टूरिज्म और टेक्स्टाइल, पर्यटन, कल्चर एंड एक्सटर्नल अफेयर्स मंत्रालय मिलकर इसे आयोजित करते हैं। इनका उद्देश्य होता है ग्रामीण भारत के कल्चर और ट्रेडिशन को दिखाना।
Image Courtesy: Wikimedia
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।