यहां घूमने जाना है और वहां घूमने जाना है...इयर शुरू होते ही दिल ट्रेवलिंग के सपने देखने लगता है और इस चक्कर में स्विटज़रलैंड की वादियों से लेकर हिमाचल की वादियों तक दिल घूम आता है।
कहते है ना कि दिल तो बच्चा है जी, ट्रिप प्लान करते टाइम दिल बच्चा ही बन जाता है और वो भी ऐसा बच्चा जिसे ना तो बजट समझ में आता है और ना ही कोई बहाने उसे तो बस घूमने जाना है तो बस जाना है।
मेरे साथ तो कुछ ऐसा ही होता है, शायद आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता हो। New Year शुरू होने से पहले दिल दुनिया के तमाम काम छोड़कर घूमने के सपनें देखने लगता है और इयर एंड में बस यह अफसोस होता है कि यार स्विटज़रलैंड ना सही हिमाचल, केरल या फिर उत्तराखंड कहीं भी घूमने तो चले जाते।
पूरे साल हमारे आसपास ऐसी 5 चीजें होती रहती हैं जो हमें हमेशा कोई भी ट्रिप प्लान करने से रोकती हैं या फिर यह कहे कि अगर ट्रिप प्लानिंग शुरू हो भी जाती हैं तो successful नहीं हो पाती है। मतलब यह हुआ कि वादियां घूमने का मौका नहीं मिलता है बस ऑफिस से घर और घर से ऑफिस ट्रेवलिंग करने में ही पूरा साल निकल जाता है।
ऑफिस वालों को कौन समझाएं?
जब भी कोई ट्रिप प्लान करते हैं तो सबसे पहले उसमें रुकावट ऑफिस वाले बनते हैं। इसमें आपके बॉस से लेकर आपके साथ काम करने वाले लोग भी हो सकते हैं। बहुत बार ऐसा होता है कि आपका बॉस तो आपको छुट्टियां देने के लिए मान जाता है या फिर मान जाती है पर आपके office colleague इस बात को digest नहीं कर पाते हैं कि आप किसी वादियों में घूमे और वो ऑफिर की उन्हीं चार दीवारों में yes mam या फिर yes sir करते रहें।
ऐसे में आपके घूमने का सपना धीरे-धीरे टूटना शुरू होता है। मेरे साथ तो 2017 में ऐसा ही कुछ हुआ है, हो सकता है कि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ हो लेकिन अब इस गलती हो 2018 में ना दोहराना बिना किसी की परवाह किए हुए किसी भी शहर या फिर किसी देश घूमने चली जाना।
Read More: अगर आपने नहीं की है कभी solo travelling तो आप इन चार बातों से हैं अनजान
2018 में ये मिलेगा आपको
अगर आप ऑफिस की टेंशन से दूर थोड़े टाइम के लिए किसी शहर या फिर देश में अपने साथ टाइम इंस्पेंड करेंगी तो आपको अपने career के बारे में आराम से सोचना का समय मिलेगा और हो सकता है ट्रिप से आने के बाद आप अपने career में कुछ बेहतरीन करें।
कभी बॉयफ्रेंड और तो कभी घरवाले नहीं मानते
जिन लड़कियों की शादी हो चुकी हैं वो अपने पति के भरोसे रहती हैं और जिन लड़कियों की शादी नहीं हुई है वो अपने बॉयफ्रेंड के भरोसे रहती हैं।
यश चोपड़ा ने स्विटज़रलैंड की वादियों में रोमांटिक सीन तो शूट कर लिए लेकिन उन रोमांटिक सींस का गर्ल्स पर इतना गहरा असर हुआ कि वो अपने पार्टनर को छोड़ कहीं घूमने जाना ही नहीं चाहती हैं।
इस दुनिया में solo traveling नाम की कोई चीज है यह तो शायद लड़कियों को पता ही नहीं है। अगर आपने 2017 में ऐसी कोई गलती की है तो अब प्लीज 2018 में इस गलती को मत दोहराना।'Wiyo Travel' के फाउंडर जय कांतावाला का कहना है- "जब कोई वुमेन solo travel करने का decision लेती है तो उसके सर्कल में ज्यादातर लोगों का सवाल 'क्यों' होता है। हालांकि इस सवाल का बहुत ही सरल जवाब यह है कि solo travel करना बहुत ही मज़ेदार है।
साथ ही उन्होंने बताया कि वुमेन की सेफ्टी की टेंशन, solo travelling से जुड़ा अकेलेपन का concept और् वुमेन अपनी घर की duties को भूल नहीं पाती ये ऐसे तीन कारण हैं जो वुमेन को solo travelling करने से रोकते हैं। वैसे एक कारण यह भी है कि दुनिया के कुछ हिस्सों में male के comparison में वुमेन limited freedom ही एंजॉय करती हैं इसलिए solo travelling करना luxury माना जाता है।
2018 में ये मिलेगा आपको
कोई यह नहीं सोचता कि solo travelling करने से वुमेन में self confidence बढ़ता है और उन्हें freedom के साथ जीना आता है। साथ ही new friends बनाने का मौका भी मिलता है और लाइफ का एक different experience मिलता है।
Read More: 2018 में जरूर ट्राई करें इन फेमस टेलीविजन actresses की ये ट्रेवल लुक्स
अब अपने mood का मैं क्या करू?
गर्ल्स के mood तो ऐसे swings करते हैं जैसे उनकी wardrobe के कपड़े change होते हैं। अगर आज ट्रिप पर जाने का प्लान बन गया तो वो प्लान दो मिनट बाद cancel भी हो सकता है। सोच कर देखिए 2017 में कितनी बार आपने कहीं घूमने जाने का प्लान बनाया होगा पर mood खराब होने की वजह से प्लान cancel कर दिया होगा। हो सकता है कि बहुत बार किसी सही reason की वजह से mood खराब हुआ हो और ये भी हो सकता है कि ऐसे ही mood खराब हो गया और आपको बाद में लगा कि इस छोटे से reason की वजह से ट्रिप cancel करने की क्या जरूरत थी।
2018 में ये मिलेगा आपको
अगर आपने 2017 में mood swings होने के कारण अपना कोई ट्रिप cancel किया है तो 2018 में इस गलती को बिल्कुल भी मत दोहराना क्योंकि क्या पता आपका ट्रिप आपको ऐसी कौन सी खूबसूरय याद दे जाएं जो आपको जिंदगी भर याद रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों