कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ जो कुछ हुआ वह महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रहा है। इस बात में दो राय नहीं है कि आजादी के इतने सालों बाद भी महिलाएं डर के साए में जी रही हैं। आए दिन कोई न कोई शारीरिक शोषण की घिनौनी वारदात सामने आ रही है।
किसी भी महिला के लिए यह एक दर्दनाक अनुभव हो सकता है। इसलिए हम सभी को खुद भी सुरक्षित रहना पड़ेगा और कुछ भी करने से पहले सोचना होगा। बाहर जाने से पहले अपनी सेफ्टी का सामान साथ लेकर चलें। वहीं, अगर आप बाहर जा रहे हैं, तो होटल में ठहरते वक्त कुछ बाते हैं जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए।
कमरा चुनते वक्त रखें ध्यान
होटल का कमरा चुनते समय कोशिश करें कि आपका कमरा मैन गेट के पास न हो, बल्कि होटल की ऊपरी मंजिल पर हो। यह सुरक्षा के लिए बेहतर होता है और आप गलत लोगों की नजरों से भी दूर रहते हैं। इसलिए होटल बुक करने से पहले इस बात का ध्यान रखें।
इसे जरूर पढ़ें- हमेशा सफेद बेडशीट बिछाने से लेकर फ्रिज में रखी चीजों तक, Hotels के बारे में ये 9 फैक्ट्स क्या जानते हैं आप
डिटेल्स शेयर करने से बचें
होटल में रुकते वक्त इस बात पर खास ध्यान दें। किसी भी अनजान इंसान से अपनी या अपने होटल्स की डिटेल्स को बिल्कुल भी शेयर न करें। साथ ही, इनके साथ ऐसी प्राइवेट चीजें बिल्कुल भी शेयर न करें। साथ ही रिसेप्शन पर चाबी लेने के बाद किसी को अपना रूम नंबर पता न लगने दें।
कमरे का दरवाजा बंद रखें
हमेशा कमरे का दरवाजा बंद रखें और दरवाजे के लॉक और चेन लॉक का इस्तेमाल करें। अगर दरवाजे में पीप होल है, तो दरवाजा खोलने से पहले उसकी मदद से देखें। ऐसा करने से आप होटल में आने वाले गलत इंसान से बच सकते हैं।
होटल स्टाफ की पहचान करें
अगर कोई व्यक्ति होटल स्टाफ होने का दावा करता है और आपके कमरे में आना चाहता है, तो पहले होटल रिसेप्शनपर कॉल करके उनकी पहचान कर लें। इसके बाद ही दरवाजा खोलें और अपने कमरे में आने दें।
कुछ जगहों से बराबर दूरी बनाकर चलें
आए दिन ऐसे कई हादसे सुनाने को मिलते है जिनमें होटल की छत, बैलकोनी या खिड़की से गिरकर किसी की मौत हो जाती है। विदेशों से लेकर भारत तक ऐसे कई हादसे हो चुके हैं और होते रहते हैं। हमारी सावधानी हमारे अपने हाथों में है। इसलिए असेफ जगहों से बराबर दूरी बनाकर चलें।
रिव्यू चेक कर लें
आजकल तो हर काम ऑनलाइन होने लगा है। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपना होटल फाइनल करने से पहले होटल का रिव्यू और रेटिंग जांच करके ही रूम की बुकिंग करें। साथ ही, इसकी हिस्ट्री भी पढ़ लें, यहां वुमन को लेकर कोई अपराध तो नहीं हुआ है।
शीशे को करें चेक
अगर आपके रूम में दो साइड मिरर है, तो इसका मतलब है कि कमरे का व्यू बगल वाले कमरे में भी दिखाई देता है। वहीं, दरवाजे का छेद भी अच्छे से चेक कर लें, कहीं बेड के पास होने पर दरवाजे के छेद को किसी कागज से ढक रखा हो।
किसी से रूम नंबर शेयर न करें
अगर आप अकेली ट्रेवल कर रही हैं और होटल में अकेले रहने वाली हैं तो इसे जरूर ध्यान में रखें। अगर आपके होटल में जाते ही रिसेप्शन वाला तेज आवाज में आपको आपका रूम नंबर और चाबी देता है तो उससे कमरा बदलने के लिए कहें और खुद को सेफ रखें।
इसे जरूर पढ़ें-Women Travel Without Ticket: महिलाएं बिना टिकट कर सकती हैं ट्रेन में सफर, यहां जानें अपना अधिकार
डु नॉट डिस्टर्ब साइन का करें इस्तेमाल
जब आप होटल के कमरे में हो तो ऐसे में डु नॉट डिस्टर्ब साइन जरूर लगाए रखें ताकि कोई भी आपके कमरे में प्रवेश न कर सके। कमरे से बारह जाते हुए भी इस साइन को लगा रहने दें, ताकि आपके जाने के बाद कोई कमरे में प्रवेश न कर सके।
उम्मीद है कि आपको कैबिनेट या सनमाइका को नया बनाने के ये हैक्स पसंद आए होंगे। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों