सोशल मीडिया के इस जमाने में हर कोई घर से बाहर निकलते आपको फोटो और वीडियो शूट करते हुए नजर आएगा। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो खाने-पीने से लेकर हर चीजें अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। ‘ब्लॉगर' और ‘यूट्यूबर' अपने हर सफर को कैमरे में कैप्चर करते हैं और इसे पोस्ट करते हैं। लेकिन अब उन्हें रेलवे स्टेशन पर शूटिंग करना भारी पड़ सकता है। क्योंकि, पूर्वी रेलवे ने उनके लिए कुछ जरूरी जानकारी पेश की है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको रेलवे स्टेशन पर वीडियो और फोटो खींचने को लेकर किए गए आग्रह के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
पूर्वी रेलवे ने ब्लॉगर और यूट्यूबर से निवेदन किया है कि वह प्लेटफार्म, रेलवे स्टेशन और ट्रेन के अंदर वीडियो न बनाएं। इसके साथ ही वह फोटो भी न लें। इसके लिए स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों से भी निवेदन किया गया है, कि वह इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी महत्वपूर्ण स्टेशनों की फोटो या वीडियो न बनाएं। ब्लॉगर और यूट्यूबर इस बात का ध्यान रखते हैं, तो रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को नुकसान नहीं पहुंचेगा।
इसे भी पढ़ें- क्या 3 में से एक ट्रेन टिकट कैंसिल कर सकते हैं, जानें प्रोसेस
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संपर्क की खबर के बाद यह फैसला लिया गया है। पूर्वी रेलवे ने आग्रह किया है कि लोगों कि सुरक्षा को देखते हुए यह करना जरूरी है। अगर वह रेलवे स्टेशन की विडियो सोशल मीडिया पर नहीं डालते हैं, तो इससे देश की सुरक्षा अलर्ट पर रहेगी और हमारी जरूरी जानकारी बाहर नहीं जाएगी।
इसे भी पढ़ें- Tatkal Train Ticket Rules: तत्काल वेटिंग और कंफर्म टिकट को लेकर क्या है रेलवे का नियम, लेने से पहले जान लें
अभी यात्रियों को जुर्माना या दंड देने को लेकर कोई नियम नहीं बनाया गया है। फिलहाल पूर्वी रेलवे ने ब्लॉगर और यूट्यूबर से आग्रह किया है कि वह वीडियो न बनाएं और इसे अपलोड न करें। हालांकि, प्लेटफॉर्म या ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर वीडियो फोटो लेने पर रोक है। अगर आप ऐसा करते हैं, तो इसके लिए आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। इसलिए ट्रेन में फोटो वीडियो बनाने को लेकर नियम के बारे में आपको पता होना चाहिए।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।