Personal Experience: भीषण गर्मी के बीच बना रही हैं बनारस का प्लान, ट्रिप के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान... सफर बनेगा यादगार

Banaras Trip: अगर आप अप्रैल के लास्ट वीकेंड या मई-जून की तपती धूप के बीच काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए बनारस जाने का प्लान कर रही हैं, तो इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। वरना ट्रिप से लौटने के बाद थकावट के साथ ही बीमारी का भी सामना करना पड़ सकता है। चलिए जानते हैं कैसे करें ट्रिप प्लान ताकि सफर रहे यादगार-
Varanasi Tourist Guide

Varanasi Travel Tips: भागदौड़ भरी लाइफ के बीच जब एक या दो दिन की छुट्टी मिलती है, तो हम सभी घूमने का प्लान बनाते हैं ताकि काम वाली दुनिया से निकलकर मजे कर सकें। अब ऐसे में कुछ पहाड़ों की वादियों, कुछ समंदर किनारे वहीं कुछ लोग भगवान के दर्शन के लिए जाते हैं। लेकिन मुश्किल तब होती है जब घूमने का प्लान अप्रैल, मई-जून की भीषण गर्मी के बीच बनाया जाए। इस दौरान न केवल आरामदायक कपड़ों की जरूरत होती है बल्कि सेहत का भी खास ख्याल रखना होता है। एक छोटी सी लापरवाही हफ्ते भर बिस्तर पर लिटा सकती हैं। अगर आप इस गर्मी में बनारस जाने का प्लान कर रही हैं, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने सफर को मजेदार ही नहीं यादगार भी बना सकती हैं। जानिए यहां-

कपड़ों का रखें खास ख्याल

Varanasi Travel Tips

गर्मी के दौरान बनारस ट्रिप के लिए हल्के और आरामदायक कपड़ों को चुनें। सूती कपड़े तेज धूप और लू के समय होने वाली दिक्कत से बचाने में मदद करते हैं क्योंकि वे हवा को आसानी से बॉडी में पास करते हैं और पसीने को सोख लेते हैं। इसके कारण गर्मी और पसीने का एहसास कम ही है। हल्के रंग के कपड़े चुनें डार्क रंग वाले कपड़ों को पैक करें। ये कपड़े धूप को परावर्तित करते हैं, जिससे शरीर कम गर्मी लगती है। इसके साथ ही ढीले-ढाले कपड़े पहनें जो आपको अधिक गर्मी में सांस-फूलने की समस्या से बचाने में मदद करता है।

भरपूर मात्रा में करें पानी का सेवन

अप्रैल, मई के महीने में होने वाली धूप आपको परेशान करने के साथ ही बीमार कर सकती हैं। ऐसे में पानी का भरपूर मात्रा में सेवन करना आपको डिहाइड्रेशन वाली समस्या से बचा सकता है। अपने साथ हमेशा एक पानी की बोतल रखें और बीच-बीच में पानी का सेवन करते रहे, भले ही आपको प्यास न लगी हो। पानी के अलावा, नींबू पानी, नारियल पानी या अन्य हाइड्रेटिंग चीजों को कैरी कर सकती हैं। थकान के कारण चक्कर और अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

दोपहर में घूमने से बचें

Summer Travel Tips

बनारस की तेज गर्मी में आपकी स्किन टैन हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि घर से बाहर निकलने से पहले अपनी स्किन को कवर करें। साथ ही हाई एसपीएफ वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं। यह आपकी त्वचा को सनबर्न और अन्य नुकसान से बचाने में मदद करेगा। दोपहर के समय घूमने से बचें। इससे आपको डिहाइड्रेशन या थकान जैसी दिक्कते नहीं होगी। सुबह भोर में जल्दी घूमने निकालें और 12 बजे कमरे रूम पर आकर आराम करके 4 बजे के करीब आप दोबारा से घूमने निकल सकती हैं।

स्टे लोकेशन का रखें खास ख्याल

बनारस ट्रिप के लिए अगर आप दो या तीन के लिए जा रही हैं, तो रुकने वाली जगह के बारे में पहले से पता करें और बुकिंग करा लें। भूलकर भी ऐसा न करें कि आप वहां जाकर होटल ढ़ूंढे और बुकिंग कराएं। इससे न केवल आपका समय खराब होता है बल्कि रूम बुक होने पर आपको इधर-उधर भटकना पड़ सकता है। दूसरी और जरूरी बात बुकिंग मंदिर या घाट के आस-पास कराएं, इससे आपका समय और पैसा दोनों बचेगा।

इसे भी पढ़ें-Evening in Banaras: गर्मियों की छुट्टियों में बनारस घूमने जा रहे हैं, तो शाम के समय यहां बिताएं समय

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Personal image, herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP