गोवा में यूं तो घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं, लेकिन दूधसागर प्रकृति का एक चमत्कार है। यह भारत के सबसे ऊंचे वॉटरफॉल में से एक है। जब इस वॉटरफॉल में ऊंचाई से पानी गिरता है तो यह दूधिया सफेद होने का भ्रम पैदा करता है। यह आंखों के लिए एक सुखद अहसास है।
दूधसागर वॉटरफॉल पर मानसून के बाद ट्रेक या जीप की सवारी के जरिए पहुंचा जा सकता है। दूधसागर वॉटरफॉल को बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक माना जाता है।
अमूमन टूरिस्ट दूधसागर वॉटरफॉल में घूमने के लिए आते हैं। लेकिन जब आप यहां पर हैं तो आपको इस वॉटरफॉल के करीब भी कुछ बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करना चाहिए, तो चलिए आज इस लेख में हम आपको दूधसागर वॉटरफॉल के करीब मौजूद कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको भी एक बार जरूर देखना चाहिए-
भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैन्चुरी जाएं (Bhagawan Mahavir Wildlife Sanctuary)
अगर आप वाइल्डलाइफ को करीब से देखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको दूधसागर वॉटरफॉल के करीब भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैन्चुरी जाना चाहिए। यहां पर आप जंगली सूअर, बंगाल टाइगर और जंगली कुत्ते आदि को देख सकते हैं। यह वाइल्डलाइफ सैन्चुरी वॉटरफॉल से सिर्फ 17 मिनट की ड्राइव पर है।
इस सैन्चुरी में वाइल्ड मैमल्स के अलावा आप ग्रेट इंडियन हॉर्नबिल, फेयरी ब्लूबर्ड और गोल्डन ओरिओल जैसी पक्षियों की कुछ प्रजातियों को भी देख सकते हैं।
सुगंधित मसाले के गार्डन को करें एक्सप्लोर (Aromatic Spice Gardens)
दूधसागर वॉटरफॉल के करीब मसाला गार्डन (गार्डन टिप्स) यकीनन आपको महक की एक अलग दुनिया में ले जाएंगे। यहां पर आप जायफल, इलायची, दालचीनी और काली मिर्च जैसे कुछ घरेलू मसालों को करीब से देखें और उनकी सुगंध लें। मसालों के अलावा आप यहां पर केले के बागानों और अनानास तथा अन्य विदेशी फलों से लदे पेड़ों के बीच से गुजरें।
इसे जरूर पढ़ें - बच्चा पहली बार दोस्तों के साथ रहा है ट्रैवल तो ऐसे करें उसकी मदद
कैसल रॉक में करें कैंपिंग (Castle Rock)
पश्चिमी घाट के जंगल में स्थित कैसल रॉक एडवेंचर कैंप किसी भी प्रकृति प्रेमी और एडवेंचर लवर के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां पर आप खुले में कैम्प में एक रात बिता सकते हैं। खुले तारों से भरे आकाश के नीचे जब आप रात बिताते हैं तो आपको एक अलग ही अनुभव होता है। जंगल में दोस्तों और परिवार के साथ कैंपिंग करके आपको यकीनन काफी अच्छा लगेगा।
तांबडी सुरला मंदिर में करें दर्शन (Tambadi Surla Temple)
तांबडी सुरला मंदिर(मंदिर नियम)घने जंगल के बीच स्थित है। यह भगवान शिव को समर्पित एक बेहद पुराना मंदिर है। ऐसा माना जाता है कि यह मंदिर गोवा के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। इसे ग्रे-काले टैल्क क्लोराइट सोपस्टोन जैसी सामग्री से बनाया गया था। यह छोटा मंदिर पुर्तगालियों के दौरान भी मौजूद था और यह कदंब यादव राजवंश की एकमात्र मौजूदा संरचना है। प्रवेश द्वार के करीब यहां पर नंदी बैल की एक मूर्ति है।
इसे जरूर पढ़ें - ऑफ सीजन में ट्रैवलिंग करने से मिलते हैं ये फायदे
डेविल्स कैन्यन तक करें हाइकिंग (Devil’s Canyon)
दूधसागर वॉटरफॉल के करीब हाइकिंग का लुत्फ भी उठाया जा सकता है। वॉटरफॉल से करीबन एक किलोमीटर की दूरी पर देवचराचो कोंड को डेविल्स कैन्यन भी कहा जाता है। यहां पर आप प्रकृति की खूबसूरती को निहार सकते हैं। यह नदी घाटी घने जंगलों के बीच बहती है।
तो अब आप भी दूधसागर वॉटरफॉल के करीब इन जगहों को एक बार जरूर एक्सप्लोर करें। आपको यकीनन एक नया एक्सपीरियंस मिलेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें, आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- wikipedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों