herzindagi
partition museum in delhi time and ticket price

दिल्ली को मिला पार्टीशन म्यूजियम का तोहफा, जानें टिकट और घूमने का समय

Partition Museum In Delhi: अगर आप भी भारत-पाक विभाजन की यादों से रूबरू होना चाहते हैं, तो फिर आपको दिल्ली में मौजूद पार्टीशन म्यूजियम घूमने जरूर जाना चाहिए।   
Editorial
Updated:- 2023-05-19, 13:51 IST

Partition Museum: देश की राजधानी दिल्ली विभिन्न संस्कृतियों का एक बेहतरीन संगम स्थल है। राजधानी में लगभग हर प्रकार के पर्यटकों के लिए कुछ न कुछ विशेष स्थल जरूर है। जैसे-इतिहास प्रेमियों के लिए लाल किला, इंडिया गेट और प्रकृति प्रेमियों के लिए सुंदर गार्डन, मुगल गार्डन।

दिल्ली अब भारत-पाक पार्टीशन म्यूजियम का भी साक्षी बन चुका है। अगर आप भी भारत-पाकिस्तान विभाजन की विभीषिका से रूबरू होना चाहते हैं तो फिर इस आर्टिकल को आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि पार्टीशन म्यूजियम में कब और घूमने के लिए कितने का टिकट लगता है, तो हम आपको इस आर्टिकल में सभी सवालों का जवाब देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

पार्टीशन म्यूजियम क्या है?

partition museum in delhi

यह हम सभी जानते हैं कि वर्ष 1947 में भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था, लेकिन बंटवारे के समय जिन परिवारों को असीम परेशानी झेलनी पड़ी थी उनके बारे में बहुत काम लोग ही जानते हैं।

ऐसे में आपको बता दें कि इस पार्टीशन म्यूजियम में उन लोगों से जुड़ी चीजों को संग्रहित किया गया है जिन्हें बंटवारे की विभीषिका को झेलनी पड़ी थी। खासकर मौजूदा और आने वाली पीढ़ी को विभाजन की उस विभीषिका से रूबरू कराने के लिए इस संग्रहालय को तैयार किया है।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली बटरफ्लाई पार्क का टिकट और घूमने का समय

पार्टीशन म्यूजियम में क्या खास है?

partition museum in delhi ticket price

पार्टीशन म्यूजियम में ऐसी कई चीजें हैं हो बेहद ही खास और ऐतिहासिक हैं। यह संग्रहालय उन लाखों पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को समर्पित हैं, जिन्होंने एक ही रात में अपना घर और जीवन खो दिया था।

पार्टीशन म्यूजियम में शरणार्थियों के बर्तन, बैलगाड़ी, हथियार, कपड़े, अनाज ले जाता ऊंट, घोड़ा, लेटर बॉक्स, केतली आदि हजारों चीजों को संरक्षित किया गया है। खबर के मुताबिक इस म्यूजियम में लगभग 6 गैलरी मौजूद है और हर गैलरी में विभाजन की दर्द को अलग-अलग चरणों में दर्शाने का काम किया गया है। आपको बता दें कि यहां आजादी से जुड़े ऑडियो विजुअल को भी सुन सकते हैं।(दिल्ली का बेहतरीन म्यूजियम)

दिल्ली में कहा है पार्टीशन म्यूजियम?

partition museum

भारत-पाक बंटवारे को समर्पित यह प्रसिद्ध पार्टीशन म्यूजियम दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास मौजूद है। दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित दारा शिकोह पुस्तकालय में यह संग्रहालय मौजूद है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि द आर्ट्स एंड कल्चरल हेरिटेज ट्रस्ट द्वारा इस संग्रहालय को सजाया गया है।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली से सिर्फ 4 घंटे की दूरी पर मौजूद हैं ये खूबसूरत जगहें


घूमने का समय और टिकट

पार्टीशन म्यूजियम में घूमने के लिए आप सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे के बीच जा सकते हैं। भारतीय पर्यटक के लिए 10 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 250 रुपये का टिकट रखा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पार्टीशन से जुड़े लोग और उनके परिवार वाले इस म्यूजियम में फ्री में घूम सकते हैं।(भारत के सबसे यूनिक म्यूजियम्स)

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से आप रिक्शा, ऑटो या कैब लेकर पार्टीशन म्यूजियम आसानी से पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@twitter,india.postsen)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।