ट्रेन ट्रैवलिंग के दौरान नहीं होगी कोई परेशानी, बस फॉलो करें ये पैकिंग हैक्स

ट्रेन में ट्रैवल करते समय बार-बार बैग खोलकर सारा सामान निकालना संभव नहीं होता है। ऐसे में कुछ पैकिंग हैक्स आपकी यात्रा को काफी आसान बनाएंगे। जानिए इस लेख में।
image

ट्रैवलिंग के लिए हम कई तरह के ट्रांसपोर्ट का सहारा लेते हैं। इसमें ट्रेन ट्रैवलिंग करना यकीनन लोगों को काफी पसंद है। जहां एक ओर ट्रेन ट्रैवलिंग बजट फ्रेंडली है, वहीं, दूसरी ओर ट्रेन में ट्रैवल करते हुए आप कई बेहतरीन नजारों का आनंद भी ले सकते हैं। हालांकि, ट्रेन में ट्रैवल करते हुए आपको किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए जरूरी है कि आप सही तरह से प्लान करें। ट्रेन ट्रैवलिंग के दौरान आपको लाइट पैकिंग करने पर फोकस करने की जरूरत होती है, ताकि बहुत अधिक सामान उठाने और उसे संभालने की जरूरत ना पड़े। यहां तक कि ट्रेन ट्रैवलिंग के लिए आपको बैग का चयन भी काफी स्मार्टली तरीके से करना होता है।
ट्रेन ट्रैवलिंग के लिए सामान आपको इस तरह आर्गेनाइज करके पैक करना होता है कि ट्रैवलिंग के दौरान आपको बार-बार अपना हर बैग खोलने और फिर उसमें दोबारा सामान को अरेंज करने की जरूरत ना पड़े। ट्रेन ट्रैवलिंग के दौरान आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि आपके बैग में ज़रूरत की हर चीज़ हो और आपका बैग ओवरलोड न हो। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही पैकिंग हैक्स के बारे में बता रहे हैं जो ट्रेन ट्रैवलिंग के दौरान आपके सफर को काफी आसान बनाएंगे-

छोटे ज़रूरी सामान के लिए पाउच

Train travel packing tips
ट्रेन ट्रैवलिंग के दौरान आपको कुछ सामान की बार-बार जरूरत पड़ती है। ऐसे में कोशिश करें कि आप उस सामान को अपने बड़े बैग में रखने की जगह उसका एक अलग से छोटा पाउच बनाएं। ट्रेन में ट्रैवल करते हुए आप अपने चार्जर, लिप बाम या हेडफ़ोन जैसी छोटी चीज़ों के लिए अपना सामान बार-बार नहीं खोलना चाहेंगे। इसलिए, अपने चार्जर से लेकर इयरफ़ोन, सैनिटाइज़र, स्नैक्स जैसी ज़रूरी चीज़ों को एक छोटे पाउच में पैक करें। इस पाउच को आप अपने पर्स या बैकपैक में रख सकते हैं।

रखें पोर्टेबल टॉयलेटरी किट साथ

How to pack light for train travel

ट्रेन में टॉयलेटरी के दौरान आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी खुद की कॉम्पैक्ट टॉयलेटरी किट रखें। इससे आपको अपनी ज़रूरत की सभी चीज़ें एक ही जगह पर मिल जाएंगी। आप हैंडवॉश से लेकर टूथपेस्ट, फ़ेस वाइप्स और एक छोटे तौलिये जैसे ट्रैवल-साइज़ टॉयलेटरीज़ को ज़िपर पाउच में पैक करें।

स्नैक्स को स्मार्टली करें पैक

अक्सर यह देखने में आता है कि ट्रेन ट्रैवलिंग के लिए पैकिंग करते समय अक्सर लोग स्नैक्स रखना भूल जाते हैं। ट्रेन ट्रैवलिंग लंबी हो सकती हैं और कभी-कभी खाने के विकल्प बहुत अच्छे नहीं होते। साथ ही साथ, ये बेवजह आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ भी डालते हैं। ऐसे में अपने खुद के स्नैक्स पैक करने से यह सुनिश्चित होता है कि आप खुद को महंगे या अस्वास्थ्यकर विकल्पों से बचा रहे हैं। कोशिश करें कि आप नट्स, ट्रेल मिक्स या एनर्जी बार जैसे सूखे स्नैक्स अपने बैग में जरूर पैक करें। साथ ही, स्पिल-प्रूफ कंटेनर में सैंडविच या फल रखें।

यह भी पढ़ें- हर ट्रैवलर को पता होनी चाहिए पैकिंग से जुड़े ये हैक्स

हल्का कंबल करें पैक

जब आप ट्रेन ट्रैवलिंग कर रहे हैं तो पैकिंग करते हुए एक हल्का कंबल पैक करना ना भूलें। दरअसल, ट्रेन में ट्रेवल करते हुए अक्सर लोगों को ठंड लग सकती है, खासकर रात में। ऐसे में एक हल्का कंबल या शॉल आपको अधिक आरामदायक महसूस करा सकता है। हालांकि, यह ध्यान रखें कि आप भारी कंबल ले जाने के बजाय एक नरम शॉल या हल्का कंबल चुनें। इसे कैरी करना आसान होता है। साथ ही साथ, आप जब चाहें, इसे मोड़कर तकिए की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ट्रेन कैंसिल हुई है या नहीं इसकी जानकारी कैसे प्राप्त करें, जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP