Tour Package For Mother’s Day: बुजुर्ग मां को मदर्स डे पर ले जाएं तिरुपति बाला जी के दर्शन करवाने, टूर पैकेज में नहीं आएगी कोई दिक्कत

बुजुर्ग माता-पिता अक्सर अपने बच्चों से ऐतिहासिक मंदिरों में दर्शन करने जाने की बात करते रहते हैं। उनकी भगवान के प्रति गहरी श्रद्धा होती है। इसलिए आप मदर्स डे पर आप अपनी मां को किसी ऐसे मंदिर में दर्शन करवाने ले जाएं, जहां जाने की बात वह अक्सर करती रहती हैं।
mothers day irctc tirupati balaji temple tour package

11 मई को मदर्स डे मनाया जाने वाला है। ऐसे में लोग अभी से अपनी मां को खास फील करवाने के लिए तैयारियां कर रहे हैं। एक तरफ जहां लोग उनके साथ मदर्स डे पर दिन बिताने के लिए ऑफिस से छुट्टियां ले रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग उन्हें मंदिर दर्शन करवाने के लिए टूर पैकेज बुक कर रहे हैं। मंदिर दर्शन के लिए आजकल निजी और सरकारी दोनों टूर पैकेज के ऑप्शन मिलते हैं। अगर आप भरोसेमंद टूर पैकेज से यात्रा करना चाहते हैं, तो आपके लिए आईआरसीटीसी टूर पैकेज से दर्शन करने जाना बेस्ट हो सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको तिरुपति बालाजी टूर पैकेज के बारे में जानकारी देंगे। यह पैकेज कैसे आपकी बुजुर्ग माता को घुमाने के लिए अच्छा है, इसके बारे में भी आप यहां जान पाएंगे।

तिरुपति और श्री कालहस्ती के दर्शन करने जाएं

mothers day irctc tirupati balaji temple tour packag

  • इस पैकेज की सिकंदराबाद 7 मई को हो जाएगी। इसके बाद आप हर गुरुवार टिकट बुक कर पाएंगे।
  • पैकेज का नाम TIRUPATI FROM KARIMNAGAR है। आप वेबसाइट और गूगल पर पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • यह 3 रात और 4 दिनों का पैकेज है।
  • इसमें आपको ट्रेन और कैब से यात्रा करवाई जाएगी।
  • शाम को 7:15 मिनट पर आपको ट्रेन मिलेगी।
  • पैकेज में स्लीपर और 3AC कोच में टिकट बुक करने का ऑप्शन मिलता है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

पैकेज फीस

mothers day irctc tirupati balaji temple tour packagesss

  • अगर आप अपनी मां को अकेले यात्रा पर भेजना चाहती है, तो सिंगल टूर पैकेज की सुविधा भी आपको मिल रहा है।
  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 14030 रुपये है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 10940 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9160 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 6700 रुपये है।
  • इस पैकेज से आप अपने पूरे परिवार के साथ भी यात्रा का प्लान बना सकते हैं।

पैकेज फीस में मिलने वाली सुविधाएं

mothers day irctc tirupati balaji temple tour packagesssss

  • पैकेज में ट्रेन से आने जाने की टिकट का खर्च शामिल है।
  • घूमने के लिए आपको कैब की सुविधा भी पैकेज फीस में ही मिलती है।
  • सभी दर्शनीय स्थल पर घुमाने का जिम्मा भी पैकेज खर्च में शामिल है।
  • खाने के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे। इसमें आपको केवल 1 दिन ही नाश्ता मिलेगा।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official website

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP