पार्टनर के साथ मैरिज एनिवर्सरी पर बना रहे हैं बजट में ट्रिप प्लान, तो ये हैक्स आएंगे काम

बजट में ट्रिप प्लान करने के लिए पहले आप यात्रा से जुड़ी सभी जरूरी चीजों को एक जगह पर लिख लें। इसके बाद सभी का बजट डिसाइन करें। अगर आप यात्रा से जुड़ी प्लानिंग अच्छे से करते हैं, तो बजट में ट्रिप पूरा आसानी से किया जा सकता है।
marriage anniversary travel tips 5 best tricks to plan a trip under budget

शादी को चाहे कितने भी साल हो जाए, आपको अपने पार्टनर के साथ कहीं न कहीं घूमने का प्लान जरूर मनाना चाहिए। अगर आपको पूरे साल मौका नहीं मिला है, तो आपको मैरिज एनिवर्सरी के दिन ट्रिप प्लान करना चाहिए। इससे आपको अपने रिश्ते में प्यार बनाए रखने और पार्टनर को खास महसूस करवाने का अच्छा मौका मिल जाता है। अगर आपको ट्रिप प्लान करने से पहले बजट की चिंता रहती है, तो परेशान न हो। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे हैक्स बताएंगे, जिसमें आप बजट में ट्रिप आसानी से पूरा करके आ जाएंगे। इन टिप्स का यूज करके आप साल में कई बार घूमने का प्लान बना लेंगे।

पहले बनाएं प्लान

marriage anniversary travel tips 5 best tricks to plan a trip under budget

  • पहले आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर प्लान बनाएं कि आपको कैसी जगह पर घूमने जाना है। बजट में घूमने के लिए आपको अपने शहर से 200 किमी से 500 किमी के अंदर की लोकेशन का चयन करना चाहिए। लोकेशन का चयन करने के बाद आपको रहने के लिए होटल और घूमने के लिए वाहन का चयन करना होगा।
  • पहले आप लोकेशन पर पहुंचने के लिए बस या ट्रेन से यात्रा का प्लान बनाएं। यह बजट में घूमने वालों के लिए बेस्ट है। इसके बाद आप दूसरे शहर में घूमने के लिए कैब, ऑटो या बाइक का चयन करें। यह आप लोकेशन के हिसाब से चुन सकते हैं।
  • होटल का चयन आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। ऑनलाइन होटल चुनने पर आप अपने खर्चों का लगभग हिसाब पता लगा लेंगे।

एडवांस बुकिंग

marriage anniversary travel tips 5 best tricks to plan a trip under budget1

घूमने से पहले ट्रेन, बस या होटल की बुकिंग पहले ही कर लें। क्योंकि, अचानक से आप कहीं यात्रा का प्लान बनाएंगे, तो टिकट मिलना मुश्किल होगा। साथ ही, होटल भी महंगे हो जाते हैं। अगर आप पहले टिकट बुक कर लेते हैं, तो आपको कम बजट में चीजें मिल जाएंगी।

ऑफर्स और डील्स देखें

टिकट बुक करने से पहले ऑफर्स और डील्स पर नजर बनाएं रखें। होटल बुक करने से पहले बैंक कार्ड में मिलने वाला डिस्काउंट जरूर चेक कर लें। इसके साथ ही आप टूर पैकेज भी देख सकते हैं। कई टूर पैकेज बजट में घूमने की सुविधा देते हैं। घूमने के लिए बजट ट्रैवल टिप्स को फॉलो करते हैं, तो खर्चा ज्यादा नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें-फरवरी में खोज रहे हैं 30 हजार के बजट में टूर पैकेज, तो IRCTC के ये ट्रिप प्लान आयेंगे आपके काम

लोकल ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें

marriage anniversary travel tips 5 best tricks to plan a trip under budget3

अगर डेस्टिनेशन पर आपको बाइक या स्कूटी रेंट पर नहीं मिल रहा है, तो लोकल ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर सकते हैं। कैब बुक करने से अच्छा है, कि आप शेयरिंग ऑटो या कैब से यात्रा का प्लान बना सकते हैं।

छोटे गिफ्ट्स और सरप्राइज रखें

पार्टनर के लिए एनिवर्सरी पर छोटे गिफ्ट्स और सरप्राइज रखें। इससे ज्यादा खर्चा आपका नहीं होगा और पार्टनर भी खुश हो जाएगा। छोटी-छोटी चीजें करके आप अपने पार्टनर को खास महसूस करवा सकते हैं। जैसे डिनर प्लान करने के लिए अच्छा लोकेशन, होटल रूम में केक कटिंग और पार्टनर के साथ डांस करना, जैसी चीजें कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP