महाकुंभ में यात्रा करने का प्लान इस समय कई लोग बना रहे हैं, लेकिन इतनी भीड़ में उन्हें प्रयागराज में कैसे होटल या टेटं मिलेगा, इसकी चिंता सता रही है। ऐसे लोगों के लिए भारतीय रेलवे ने टूर पैकेज की सुविधा लाई है। इन पैकेज में आपको प्रयागराज तक पहुंचने और इसके बाद टेंट या होटल तक जाने के लिए वाहन की चिंता नहीं करनी होगी। इसके साथ ही आपको अच्छा आवास भी खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि पैकेज में आपके लिए पूरी सुविधा पहले से ही की गई होगी। आपको केवल पैकेज टिकट बुक करना है, इसके बाद आपकी पूरी यात्रा का ध्यान रखा जाएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लोकेशन से शुरू हो रहे टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
महाकुंभ यात्रा टूर पैकेज
- पैकेज में ट्रेन से यात्रा की शुरुआत होगी।
- पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
- पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से 17 जनवरी से हो रही है। इसके बाद आप हर प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को इस पैकेज से यात्रा कर पाएंगे।
- पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 45700 रुपये है।
- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 28570 रुपये है।
- तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 26360 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 19860 रुपये है।
- पैकेज फीस में होटल और 3 दिन नाश्ता और 3 दिन डिनर मिलेगा। अन्य खर्च आपको खुद करने होंगे।
- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
कुंभ मेला स्पेशल टूर पैकेज
- पैकेज की शुरुआत मंडपम से 20 जनवरी से हो रही है। इसके बाद आप हर सोमवार को इस पैकेज से यात्रा कर पाएंगे।
- पैकेज में ट्रेन से यात्रा की शुरुआत होगी।
- पैकेज में अयोध्या/बोधगया/प्रयागराज/वाराणसी घूम पाएंगे।
- पैकेज 8 रात और 9 दिनों का है।
- पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 48050 रुपये है।
- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 41700 रुपये है।
- तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 40300 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 38050 रुपये है।
चेन्नई से शुरू हो रहा टूर पैकेज
- इस पैकेज की शुरुआत भी चेन्नई से 20 जनवरी से हो रही है। इसके बाद आप हर सोमवार को इस पैकेज से यात्रा कर पाएंगे।
- पैकेज में ट्रेन से यात्रा की शुरुआत होगी।
- पैकेज में नैमिषारण्य/प्रयागराज/वाराणसी घूम पाएंगे।
- पैकेज 8 रात और 9 दिनों का है।
- पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 50550 रुपये है।
- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 43050 रुपये है।
- तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 41800 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 40450 रुपये है।
- भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, irctc
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों