राजस्थान की इन जगहों पर यात्रा करना हुआ सस्ता, घूमने जा रहे लोगों नहीं करना पड़ेगा टिकट पर ज्यादा खर्च

वन विभाग ने राजस्थान आने वाले लोगों के लिए एक अच्छा ऑफर लाया है। यहां आ रहे लोगों को टिकट में अच्छी छूट मिलने वाली है, जिससे आपको ज्यादा खर्चा नहीं करना होगा।
low entry ticket prices at these top tourist places in rajasthan

राजस्थान में सालभर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। यहां जाने के लिए आपको किसी अच्छे मौसम का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि हर मौसम में यहां आपको पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलेगी। राजस्थान की यात्रा को बजट-फ्रेंडली बनाना भी आसान है। क्योंकि, यहां आप ट्रेस से पहुंच सकते हैं और होटल भी सस्ते होते हैं। राजस्थान ऐसा जगह है, जहां पूरे परिवार के साथ यात्रा करना अच्छा है। लेकिन जब परिवार में 6 से 7 लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो आने-जाने से ज्यादा खर्च टूरिस्ट प्लेसिस पर टिकट लेने पर चला जाता है।

राजस्थान के किलों और महलों जैसी जगहों पर प्रति व्यक्ति टिकट का खर्च ज्यादा होता है। इसलिए, राजस्थान की कुछ जगहों पर टिकट प्राइस सस्ता कर दिया गया है। अगर आप राजस्थान जा रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।

राजस्थान में किन टूरिस्ट प्लेसिस पर एंट्री सस्ती

low entry ticket prices at these top tourist places in rajasthan1

वन विभाग ने राजस्थान आ रहे लोगों के लिए 145 रुपये के टिकट के खर्च में 30 रुपये कम कर दिया है। इसके अलावा विदेशी पर्यटकों के लिए भी टिकट सस्ता हुआ है। 550 रुपये वाली टिकट पर 75 रुपये कम कर दिए गए है। मेवाड़ जैव विविधता पार्क में टिकट का प्राइस पिछले साल बढ़ाया गया था। लेकिन टिकट प्राइस बढ़ने के बाद पर्यटकों की भीड़ में काफी कमी देखी गई थी। पहले जहां पर्यटक हर दिन लगभग 100 के करीब आते थे, लेकिन अब लगभग 10 तक रही रह गए हैं। इतना नहीं नहीं फूलों की घाटी में भी पर्यटकों की कमी हुई है। पहले जहां 200 के करीब लोग आते थे, अब यह संख्या 100 हो गई है।

इसे भी पढ़ें:Chocolate Hills: एक ऐसी जगह जिसे पूरी दुनिया चॉकलेट हिल्स के नाम से जानती है, क्या आप यहां घूमना चाहेंगे?

दाम घटाने पर अब उम्मीद की जा रही है कि फिर से पहले की तरह पर्यटक यहां आने लगे हैं। वन विभाग के अनुसार 5 वर्ष तक के बच्चों को यहां फ्री एंट्री मिलेगी और दिव्यांगजनों को भी टिकट के लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे।राजस्थान में अच्छी जगहोंपर घूमने के लिए आप ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Rajasthan Top Places: राजस्थान की खूबसूरती में चार चांद लगाती है यह ऐतिहासिक जगह, मानसून में आप भी पहुंचें

दरों में बदलाव करने के बाद वन विभाग द्वारा यह भी कहा गया है कि हर दो साल में टिकट की कीमतों में बदलाव होगा। जिसमें 1 अप्रैल को एंट्री फीस और सरचार्ज 10% तक बढ़ा दिए जाएंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP