herzindagi
jammu kashmir festival

कश्मीरी ड्रेस और खाने की हैं शौकीन तो मिस ना करें ये फेस्टिवल

अगर आप कश्मीरी ड्रेस और खाने की शौकीन हैं तो इस फेस्टिवल को गलती से भी मिस मत करना।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-28, 16:26 IST

अगर आप कश्मीरी ड्रेस और खाने की शौकीन हैं तो इस फेस्टिवल को गलती से भी मिस मत करना। दरअसल कश्मीर में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सितंबर में जम्मू कश्मीर टूरिज्म डिपार्टमेंट कश्मीर फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है। 

कश्मीर में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कई कदम उठा रही है जिसमें से यह एक है। कश्मीर फेस्टिवल के लिए सितंबर महिना चुनने के पीछे का कारण दुर्गा पूजा के दौरान पड़ने वाली छुट्टियों में ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट्स को अपनी तरफ आकर्षित करना है। 

jammu kashmir festival

कश्मीर फेस्टिवल में होंगे शामिल खास लोग 

कश्मीर फेस्टिवल में बड़े फिल्म स्टार्स, ब्लॉगर्स और पत्रकार के साथ देश के बड़े टूर एजेंट्स और कंपनियों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। इस फेस्टिवल के दौरान कश्मीर के प्रमुख टूरिस्ट्स प्लेस्स को दिखाया जाएगा जिसमें शिकारा राइड, हाउसबोट क्रूज, म्यूजिकल ईवनिंग, वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी और हस्तकला का प्रदर्शन शामिल है। 

jammu kashmir festival

महीने के अंत में होगा आयोजन 

कश्मीर फेस्टिवल का आयोजन 29 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच होगा। टूरिज्म सेक्रेटरी रिगजिन संफेल ने कहा, “पूरा राज्य प्राकृतिक खूबसूरती, जायकेदार भोजन, यूनिक म्यूजिक, विभिन्न संस्कृतियों से भरा पड़ा है जो पर्यटकों को दिखाना जरूरी है।” साथ ही उन्होंने कहा है, “इस फेस्टिवल की मदद से दुनियाभर में यह संदेश देने में मदद मिलेगी की कश्मीर में टूरिस्ट्स ना केवल अदभुत दृश्य देख सकते हैं बल्कि कई तरह की एक्टिविटी में भी हिस्सा ले सकते हैं’। इस फेस्टिवल के लिए खास लोगों के साथ-साथ टूरिज्म से जुड़ी खास कंपनियों को भी बुलाया गया है।“ 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।