अगर आप कश्मीरी ड्रेस और खाने की शौकीन हैं तो इस फेस्टिवल को गलती से भी मिस मत करना। दरअसल कश्मीर में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सितंबर में जम्मू कश्मीर टूरिज्म डिपार्टमेंट कश्मीर फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है।
कश्मीर में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कई कदम उठा रही है जिसमें से यह एक है। कश्मीर फेस्टिवल के लिए सितंबर महिना चुनने के पीछे का कारण दुर्गा पूजा के दौरान पड़ने वाली छुट्टियों में ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट्स को अपनी तरफ आकर्षित करना है।
कश्मीर फेस्टिवल में होंगे शामिल खास लोग
कश्मीर फेस्टिवल में बड़े फिल्म स्टार्स, ब्लॉगर्स और पत्रकार के साथ देश के बड़े टूर एजेंट्स और कंपनियों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। इस फेस्टिवल के दौरान कश्मीर के प्रमुख टूरिस्ट्स प्लेस्स को दिखाया जाएगा जिसमें शिकारा राइड, हाउसबोट क्रूज, म्यूजिकल ईवनिंग, वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी और हस्तकला का प्रदर्शन शामिल है।
महीने के अंत में होगा आयोजन
कश्मीर फेस्टिवल का आयोजन 29 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच होगा। टूरिज्म सेक्रेटरी रिगजिन संफेल ने कहा, “पूरा राज्य प्राकृतिक खूबसूरती, जायकेदार भोजन, यूनिक म्यूजिक, विभिन्न संस्कृतियों से भरा पड़ा है जो पर्यटकों को दिखाना जरूरी है।” साथ ही उन्होंने कहा है, “इस फेस्टिवल की मदद से दुनियाभर में यह संदेश देने में मदद मिलेगी की कश्मीर में टूरिस्ट्स ना केवल अदभुत दृश्य देख सकते हैं बल्कि कई तरह की एक्टिविटी में भी हिस्सा ले सकते हैं’। इस फेस्टिवल के लिए खास लोगों के साथ-साथ टूरिज्म से जुड़ी खास कंपनियों को भी बुलाया गया है।“
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों