इंदौर में रहने वाले कपल्स के लिए बड़ा तोहफा, IRCTC के इन पैकेज से सस्ते में कर पाएंगे ट्रिप प्लान

अगर अब बिना किसी पैकेज के घूमने का प्लान करते हैं, तो इसमें आपको सभी तैयारी अकेले करने पड़ती है। इन तैयारियों में ट्रेन से आने-जाने की टिकट से लेकर होटल बुक करने जैसी सभी चीजें शामिल हैं। लेकिन टूर पैकेज से ट्रैवल करने पर आपको किसी तरह की तैयारियों की जरूरत नहीं है। आपको केवल एक टूर पैकेज बुक करना होगा। 

 

irctc indore tour packages

गर्मियों की छुट्टियां में या वीकेंड पर अपने पार्टनर या परिवार के साथ कहीं घूमना चाहते हैं, तो यह आपके पास बेहतरीन मौका है। भारतीय रेल आपके लिए ऐसे पैकेज लेकर आया, जिनसे आप एक साथ कई जगहों पर घूमने जा सकते हैं।

इन पैकेज में आप पहाड़ों, मंदिरों और ऐतिहासिक स्थलों पर बिना किसी चिंता के घूम सकते हैं। क्योंकि आपके आने-जाने की टिकट, होटल की सुविधा और खाने-पीने की पूरी तैयारी भारतीय रेल करेगा। आपको केवल एक पैकेज टिक बुक करना होगा। आइए इस आर्टिकल में भारतीय रेल द्वारा लाए गए पैकेज के बारे में जानते हैं।

इंदौर से ओंकारेश्वर और उज्जैन टूर पैकेज

ujjain temple

  • इस पैकेज में आपको महेश्वर, मांडू , ओंकारेश्वर और उज्जैन घूमने का मौका मिलेगा।
  • हर बुधवार और गुरुवार आप इस पैकेज से घूम सकते हैं।
  • पैकेज 2 रात और 3 दिनों का है।
  • पैकेज फीस -दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 10190 रुपये है।
  • बच्चों के लिए अलग से 6290 रुपये देने होंगे।
  • पैकेज में होटल, कैब की सुविधा और खाने पीने की सुविधा शामिल है।
  • IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से टूर पैकेज बुक करना बेहद आसान है।

इंदौर से लेह टूर पैकेज

leh trip

  • पैकेज के लिए आप 28 जून को टिकट बुक कर सकते हैं।
  • 6 रात और 7 दिनों का यह टूर पैकेज है।
  • फ्लाइट के जरिए ट्रैवल करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 61,650 रुपये है।
  • बच्चों के लिए अलग से 54600 रुपये देने होंगे।

इंदौर से दार्जिलिंग टूर पैकेज

 days trip from indore

  • इस पैकेज में आपको दार्जिलिंग, गंगटोक और पेलिंग घूमने का मौका मिलेगा।
  • यह पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।
  • पैकेज की शुरुआत 11 जून से हो रही है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 72000 रुपये है।
  • बच्चों के लिए अलग से 56400 रुपये देने होंगे।
  • पैकेज में फ्लाइट के आने-जाने की टिकट से लेकर 7 दिनों तक घूमने की पूरी सुविधा शामिल है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP