सर्दियों के मौसम की शुरूआत हो गई है। लोगों को इस मौसम में घूमने का बहुत शौक होता है। लेकिन ट्रैवल प्लानिंग की वजह से लोग घूमने का प्लान कैंसिल कर देते हैं। क्योंकि टिकट बुक करने से लेकर होटल बुक करने की जिम्मेदारी आप पर आ जाती है।
लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि IRCTC ने आपके इस बोझ को हल्का कर दिया है। यानी भारतीय रेलवे द्वारा आपके ट्रैवल की सारी जिम्मेदारी उठाई जाएगी।
इसके लिए आपको केवल एक टिकट बुक करनी होगी। अगर आप दिसंबर महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो IRCTC द्वारा भारत से लेकर विदेश तक के लिए ट्रैवल प्लान लाए गए हैं।
IRCTC राजस्थान टूर पैकेज
इस पैकेज की शुरूआत 12 दिसंबर से हो रही है। इसमें आप आप उदयपुर, कुंभलगढ़ और माउंट आबू की यात्रा कर पाएंगे। दिल्ली से शुरू होने वाला यह पैकेज 4 रात और 5 दिन का है। इस पैकेज का समापन 17 दिसंबर को हो जाएगा। इसलिए आप समय रहते टिकट बुक कर लें। फ्लाइट के जरिए यह यात्रा दिल्ली से शुरू होगी।
- अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति 48100 रुपये टिकट फीस है।
- दो लोगों के एक साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 39400 रुपये है।
- तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 37700 रुपये है।
- अगर आपके साथ बच्चे भी ट्रैवल कर रहे हैं, तो 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ किराया 32600 रुपये है। बिना बेड के साथ 31900 रुपये फीस लगेगी।
- इसके सिवा 2 से 4 साल के बच्चों के साथ यात्रा करने पर प्रति बच्चा 25900 रुपये है।
Royal Rajasthan Ex Bhopal टूर पैकेज से करें यात्रा
6 दिसंबर 2023 से शुरू हो रहा यह पैकेज 9 दिन और 8 रात के लिए है। पैकेज में आपको फतेहपुर सीकरी, जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर घूमने का मौका मिलेगा।
- अकेले ट्रिप प्लान करने वाले यात्रियों के लिए फीस 58 हजार 500 रुपये है।(जानिए मिडिल बर्थ से जुड़े ये नियम)
- एक साथ दो यात्रियों के ट्रैवल करने पर प्रति व्यक्ति 42 हजार 900 रुपये हैं।
- एक साथ तीन यात्रियों के लिए 40 हजार 200 प्रति व्यक्ति खर्च आएगा।
गंगटोक और दार्जिलिंग
5 रातें और 6 दिन के इस ट्रैवल प्लान का शुरूआत 1 दिसंबर 2023 से हो रही है। इस ट्रिप के जरिए आप दार्जिलिंग, गंगटोक , कालिम्पोंग घूम पाएंगे।(मात्र 10 हजार में घूम आए Pelling)
आनंदमय तिरुपति समेत पांच मंदिर का टूर पैकेज
सूरत के इस टूर पैकेज की शुरूआत 1 दिसंबर 2023 से हो रही है।
इसी तरह के और टूर पैकेज के बारे में जानने के लिए आफ भारतीय रेलवे के अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों