पार्टनर को बर्थडे पर लेकर जाना सिर्फ रोमांटिक ही नहीं, बल्कि इसे खास बनाने का एक अनोखा तरीका भी है। यह दिन उन्हें एक-दूसरे के साथ बिताने का, नई जगहें खोजने का और एक-दूसरे को बेहतर समझने का मौका देता है। अपने खास दिन को खूबसूरत नजारों के साथ सेलिब्रेट करना हर लड़की का सपना होता है। इससे उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर खुद को नए माहौल में एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है। अगर आप इस बार अपने पार्टनर को खास फील करवाने के लिए कहीं अच्छी जगह घुमाने लेकर जाना चाहते हैं, तो टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बनाएं। IRCTC नवंबर में कुछ रोमांटिक जगहों के लिए टूर पैकेज लेकर आया है, जिससे यात्रा करना आसान होगा।
आगरा, दिल्ली और जयपुर
- यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिनों का टूर पैकेज है।
- पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से हो रही है।
- इस पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- पकेज की शुरुआत 20 नवंबर से हो रही है।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 27930 रुपये है।
- पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्च शामिल है, आपको लंच के लिए अलग से पैसे देने होंगे।आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
चंडीगढ़, कुफरी और शिमला
- इस पैकेज की शुरुआत 1 नवंबर से हो रही है।
- यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का टूर पैकेज है।
- पैकेज की शुरुआत लखनऊ से हो रही है।
- इस पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 25050 रुपये है।
गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर
- यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का टूर पैकेज है।
- पैकेज की शुरुआत तिरुवनंतपुरम से हो रही है।
- इस पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- पैकेज की शुरुआत 24 नवंबर से हो रही है।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 40,000 रुपये है।
रवंगला टूर पैकेज
- इस पैकेज की शुरुआत 2 नवंबर से हो रही है।
- यह टूर पैकेज 3 रात और 4 दिनों का टूर पैकेज है।
- पैकेज की शुरुआत बागडोगरा और कोलकाता से हो रही है।
- इस पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 14,123 रुपये है।
- भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
चेरापूंजी, गुवाहाटी, काजीरंगा, मावलिनोंग और शिलांग
- यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का टूर पैकेज है।
- पैकेज की शुरुआत बेंगलुरु से हो रही है।
- इस पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- पैकेज की शुरुआत 16 नवंबर से हो रही है।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 42,500 रुपये है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों