herzindagi
irctc october 2025 tour packages under rs 30000 only know location facility and all details

अक्टूबर में घूमने वालों की हो गई मौज! IRCTC ले आया है 30 हजार में खाने-पीने और ट्रेन की टिकट के साथ इन जगहों पर घूमने का शानदार टूर पैकेज

IRCTC टूर पैकेज आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकती हैं। पैकेज बुकिंग से पहले आप रेलवे टोल फ्री नंबर पर बात करके इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी भी ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-22, 17:14 IST

अक्टूबर में घूमने के लिए टूर पैकेज लेना चाहिए या खुद से ट्रिप प्लान करना बेहतर होगा? अगर आपके भी मन में यह सवाल चल रहा है, तो आपको टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं पर एक बार नजर मार लेना चाहिए। पैकेज में होटल, खाना, गाड़ी और घूमने की जगहों की गाइडेंस सब कुछ शामिल होता है। इसलिए आपको यात्रा से जुड़ी कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ती। एक और अच्छी बात ये है कि अक्टूबर ऑफ-सीजन और पीक-सीजन के बीच का समय माना जाता है। इसलिए, इस समय आपको बजट में घूमने का अच्छा ऑप्शन मिल जाता है।

अहमदाबाद घूम आएं

  • 1 अक्टूबर से मुंबई से अहमदाबाद के लिए टूर पैकेज शुरू हो रहा है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी।
  • पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
  • पैकेज का नाम KEVADIA & HERITAGE AHMEDABAD है।
  • पैकेज फीस- दो लोगों के साथ सफर करने पर पैकेज फीस 27540 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 22820 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 21405 रुपये है।

irctc october 2025 tour packages under rs 30000 only know location facility and all details

मुन्नार घूम आएं

  • इस पैकेज की शुरुआत कोची से 1 अक्टूबर से हो रही है।
  • पैकेज में आपको कोची मुन्नार और थेकड्डी घुमाया जाएगा।
  • पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको कैब से यात्रा करवाई जाएगी।
  • पैकेज का नाम KERALA GODS OWN COUNTRY है।
  • पैकेज फीस - अकेले यात्रा करने पर आपको 31,982 रुपये देने होंगे।
  • दो लोगों के साथ सफर करने पर पैकेज फीस 16,790 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 12,985 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 5,625 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

इसे भी पढे़ं- टूर पैकेज से घूम आएं लद्दाख, होटल-खाना और टिकट के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

irctc october 2025 tour packages under rs 30000 only know location facility and all details2

जम्मू/कटरा घूम आएं

  • इस पैकेज की शुरुआत लखनऊ/शाहजहांपुर/सुल्तानपुर/वाराणसी/जौनपुर जंक्शन/मुरादाबाद 2 अक्टूबर से हो रही है।
  • पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी।
  • पैकेज का नाम MATA VAISHNO DEVI EX VARANASI है।
  • पैकेज फीस - अकेले यात्रा करने पर आपको 16460 रुपये देने होंगे।
  • दो लोगों के साथ सफर करने पर पैकेज फीस 10410 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 9220 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 7590 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें- टूर पैकेज से घूम आएं वाराणसी-प्रयागराज और अयोध्या, 25 हजार में ट्रेन टिकट के साथ होटल-खाना और गाड़ी भी मिल रही है

irctc october 2025 tour packages under rs 30000 only know location facility and all detailsSS

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, IRCTC

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।