नए साल के जश्न के लिए IRCTC का बड़ा तोहफा, यहां करें सस्ते में अपना न्यू ईयर एन्जॉय

इस पैकेज में आपके रहने, खाने और घूमने की सारी जिम्मेदारी IRCTC की होगी।

irctc new year goa tour packages

मिडिल क्लास फैमिली के लिए गोवा जाना एक सपने की तरह होता है। क्योंकि गोवा अपने बीच, प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। लेकिन अगर आप खुद से गोवा जाने का प्लान कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको पूरी तैयारी का ध्यान अकेले रखना पड़ेगा।

जैसे खाने-पीने से लेकर रहना और घूमना और अन्य चीजें। एक आम आदमी के लिए यह सब तैयारी करना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन अब अगर आप यहां जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि घूमने की सारी जिम्मेदारी आप भारतीय रेलवे पर छोड़ सकते हैं।

दरअसल, IRCTC गोवा के लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के जरिए आप अपना नया साल गोवा में बना सकते हैं।

कब और कितने दिन का टूर पैकेज?

new year tour packages for goa

इस ट्रैवल प्लान 22 जनवरी, 2024 से शुरू हो रहा है। इस पैकेज में आप 5 रात और 6 दिन तक गोवा में मजे कर सकते हैं। गुवाहाटी हवाई अड्डे से ट्रैवल की शुरूआत होगी।

पैकेज का नाम- 'न्यू ईयर बोनांजा इन गोवा (New Year Bonanza in Goa - EGA013 B)

कैसे कर पाएंगे ट्रैवल

irctc new year packages for goa

पर्यटक हवाई जहाज से गोवा जायेंगे, इस पैकेज में आपको इकोनॉमी क्लास में गुवाहाटी से गोवा ले जाया जाएगा। टूर पैकेज में ही आपका रहना और खाना शामिल रहेगा।(इस स्मार्ट तरीके से अप्लाई करें पासपोर्ट)

इसे भी पढ़ें-IRCTC लेकर आया है जनवरी 2024 के लिए खास टूर पैकेज, इस तरह कर पाएंगे 7 दिनों का ट्रिप प्लान

इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका

goa new year tour packages irctc

Day 1- पर्यटकों को गुवाहाटी हवाई अड्डे तक पहुंचना है। यहां से आप गोवा एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरें। फिर आपको गोवा में होटल में रात का भोजन मिलेगा।

Day 2- नाश्ते के बाद पर्यटकों को घुमाने के लिए ले जाया जाएगा। यहां से उन्हें उत्तरी गोवा की ओर ले जाया जाएगा। वे कलंगुट, बीच, बागा और अगुआडा किले पर घूम पाएंगे।(IRCTC से Tour Package कैसे बुक करें?)

Day 3- नाश्ते के बाद दक्षिण गोवा में आपको घूमने का मौका मिलेगा। तीसरे दिन आपको मंगेशी मंदिर, ओल्ड गोवा चर्च, मीरामार बीच और डोना पावला में ले जाया जाएगा। फिर शाम को आप मांडवी नदी पर रिवर क्रूज का आनंद ले पाएंगे।

Day 4- नाश्ते के बाद आपको दूधसागर झरना देखने का मौका मिलेगा।

Day 5- पांचवें दिन आपको वापसी के लिए फ्लाइट लेनी है।

इसे भी पढ़ें- IRCTC Tour Package क्या है, इससे ट्रैवल करने में यात्रियों को कितना होता है फायदा, जानें


टिकट प्राइस

एक व्यक्ति के लिए प्रति व्यक्ति 47210 रुपये है।

दो व्यक्तियों के लिए प्रति व्यक्ति 36690 रुपये देने होंगे।

तीन व्यक्तियों के लिए प्रति व्यक्ति 36070 रुपये है।5 से 11 साल के बच्चों के लिए - 35150 रुपये देने होंगे

2 से 4 साल के बच्चों के लिए 34530 रुपये फीस है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP