जयपुर से परिवार के साथ कहीं घूमने जाना चाहते हैं, इन पैकेज के जरिए सस्ते में करें ट्रिप प्लान

ट्रैवल पैकेज के जरिए पूरे परिवार के साथ घूमना बेहद आसान है, क्योंकि इसमें आपकी सभी सुविधाओं का ध्यान भारतीय रेल द्वारा रखा जाता है। 

 

family tour packages from jaipur gujarat

मार्च महीने में अगर आप परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो पैकेज के जरिए ट्रिप प्लान कर सकते हैं। पैकेज के जरिए ट्रिप प्लान करना आपको फायदेमंद हो सकता है। साथ ही, इन पैकेज के जरिए ट्रैवल करना सेफ भी होता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आपको किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं होती। ट्रेन टिकट से लेकर, होटल और खाने पीने की व्यवस्था भी पैकेज में शामिल होती है। साथ ही, आपको शहर में जगह-जगह घुमाने के लिए ट्रैवल गाइड और बस सुविधा भी मिलती है। भारतीय रेल द्वारा ऐसे कई पैकेज लाए गए हैं, जिससे आप यात्रा का प्लान बना सकते हैं।

जोधपुर और माउंट आबू टूर पैकेज

Jaipur travel

  • इस पैकेज की शुरुआत 6 मार्च से जयपुर से हो रही है।
  • पैकेज के जरिए आप 6 रात और 7 दिन तक जोधपुर और माउंट आबू की फेमस जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
  • 6 मार्च के बाद आप हर दिन आप इस पैकेज के लिए बस या कैब ले सकते हैं।
  • पैकेज में अजमेर, पुष्कर, माउंट आबू और जोधपुर घूम पाएंगे।
  • पैकेज फीस- अगर दो लोगों के साथ यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति 19,090 रुपये देने होंगे।
  • अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा भी ट्रैवल कर रहा है, तो आपको 13,155 रुपये अलग से देने होंगे।
  • पैकेज में होटल और बस और खाने-पीने का खर्चा शामिल है।

बीकानेर और जैसलमेर टूर पैकेज

jaipur tour package for  days

  • इस पैकेज की शुरुआत 6 मार्च से हो रही है।(मात्र 3000 में यहां घूमने का बनाएं प्लान)
  • जोधपुर से इस पैकेज के लिए आपको बस मिलेगी।
  • 3 रात और 4 दिनों का यह टूर पैकेज है।
  • पैकेज फीस- पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करने पर ट्रैवल फीस प्रति व्यक्ति 10390 रुपये है।
  • अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा भी ट्रैवल कर रहा है, तो इसके लिए अलग से 8410 रुपये देने होंगे।

अजमेर, जयपुर, पुष्कर, और उदयपुर टूर पैकेज

 days jaipur tour package

  • इस पैकेज की शुरुआत 6 मार्च से हो रही है। पैकेज में आपको 4 रात और 5 दिनों तक घुमाया जाएगा।
  • जयपुर से इस पैकेज की शुरुआत हो रही है।(बाली ट्रिप का बजट है सिर्फ 20 हजार रुपये, इस तरह करें प्लान)
  • पैकेज फीस- अगर दो लोग इस पैकेज के जरिए साथ यात्रा करते हैं, तो प्रति व्यक्ति 11,055 रुपये देना होगा।
  • 5 से 11 साल का बच्चों के साथ यात्रा करने पर आपको अलग से 8,210 रुपये देने होंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP