How many Airports Shut Down in India: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच अगर आप फ्लाइट से कहीं जाने का प्लान बना रही हैं, तो आपको सरकार द्वारा जारी की गई नई सेफ्टी एडवाइजरी के बारे में पूरी जानकारी जान लेनी चाहिए। एयरपोर्ट की तरफ से लोगों की सेफ्टी को लेकर नए अपडेट जारी किए गए हैं, जिसमें देश के कई एयरपोर्ट पर फ्लाइट के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही कई एयरपोर्ट ऐसे भी है, जिसे पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है, इन एयरपोर्ट से आप घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कोई भी उड़ान नहीं ले पाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कौन से एयरपोर्ट बंद रहने वाले हैं और इसे कितने दिनों तक बंद किया गया है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
भारत के किन एयरपोर्ट को किया गया बंद? (Which Airports Close in India)
- नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा लोगों की सेफ्टी के लिए भारत के कुछ एयरपोर्ट को बंद रखने का फैसला किया गया है। देश के 32 एयरपोर्ट्स पर घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। इसके चलते आप इन इन एयरपोर्ट से देश में कहीं भी जाने के लिए फ्लाइट नहीं ले पाएंगे। इनमें वो क्षेत्र शामिल हैं, जो सीमा पर लगे हुए हैं।
- अगर आप पंजाब के लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलवाड़ा, पठानकोट या अमृतसर एयरपोर्ट से फ्लाइट से कहीं घूमने का प्लान बना रही हैं, तो ध्यान रखें कि आप 15 मई तक यहां से फ्लाइट नहीं ले पाएंगी।
- इसके अलावा इस समय कई लोग घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश जाने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन ध्यान रखें कि यहां के भूतर, शिमला, कांगड़ा-गग्गल एयरपोर्ट को बंद किया गया है। आप यहां के लिए भी दूसरे शहरों से फ्लाइट नहीं ले पाएंगे और न ही फ्लाइट से यहां से किसी और शहर जा पाएंगे।
- इस समय सबसे ज्यादा अलर्ट पर जम्मू-कश्मीर है। यहां श्रीनगर, जम्मू और लेह एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही, यहां लोगों खास तौर पर एडवाइजरी को पालन करने की हिदायत दी गई है।
- बच्चों की छुट्टियों के चलते इस समय कई लोग राजस्थान घूमने का भी प्लान बना रहे हैं, लेकिन यहां भी अलर्ट जारी किया गया है। जोधपुर, बीकानेर एयरपोर्ट, किशनगढ़ और जैसलमेर एयरपोर्ट को भी बंद किया गया है।
- अगर आप गुजरात घूमने का प्लान बना रही हैं और आप फ्लाइट लेने वाली हैं, तो यहां के भी एयरपोर्ट को बंद किया गया है। यहां पोरबंदर, मुंद्रा, जामनगर, केशोद, कांडला, हीरासर और भुज एयरपोर्ट बंद किए गए हैं।भारत में एयरपोर्ट-एयरलाइन की तरफ से भी एडवाइजरीजारी की गई है, इसलिए अपडेट पढ़ने के बाद ही बुकिंग करें।
भारत में कितने दिनों के लिए बंद किए गए 32 एयरपोर्ट? (How Many Days Airports Closed in India)
भारत में अभी इन 32 एयरपोर्ट्स को 14 मई तक के लिए बंद किया गया है। 15 मई को सुबह 5:30 तक आप इन एयरपोर्ट से फ्लाइट नहीं ले पाएंगे। हालांकि, इसके बाद फ्लाइट शुरू होंगी या नहीं, इसको लेकर बाद में अपडेट किया जाएगा। इसलिए अगर आप 14 मई के बाद भी कहीं यात्रा का प्लान बना रही हैं, तो ताजा अपडेट पढ़ने के बाद ही फ्लाइट बुकिंग करवाएं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों