Char dham Yatra Travel Tips: माता-पिता के साथ चार धाम यात्रा पर जा रहे हैं, तो इन चीजों को अपने साथ लेकर जाना न भूलें

अगर आप अपने माता-पिता के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो आपको अपने साथ जरूरी सामान जैसे फस्र्ट एड बॉक्स, बैंडेज, थर्मामीटर, दर्द निवारक बाम और पेन किलर जैसी बेसिक चीजें साथ लेकर जरूर जाएं।

important things you should carry for char dham yatra with parent

10 मई से चार धाम की यात्रा शुरू होने जा रही है। ऐसे में लाखों संख्या में श्रद्धालुओं ने अब तक ऑनलाइन पंजीकरण भी करवा लिया है। 10 मई को यमुनोत्री, केदारनाथ, गंगोत्री और 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। यात्रा में शामिल होने के लिए सबसे पहले लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाना होता है।

कई लोग हैं, जो अपने पूरे परिवार के साथ इस यात्रा में शामिल होने जा रहे है। अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ चार धाम यात्रा में जाने वाले लोगों को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि यह यात्रा काफी लंबी होती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिन्हें आपको फॉलो जरूर करना चाहिए।

चार धाम यात्रा के दौरान साथ लेकर जाएं ये जरूरी चीजें

char dham

चार धाम यात्रा एक कठिन यात्रा होती है। इसलिए माता-पिता के साथ जाने वाले लोग उनके खान-पान का ध्यान रखना चाहिए। आप अपने साथ हेल्दी खाना और साथ लेकर चलें, जिससे शरीर में कमजोरी न आए। क्योंकि चढ़ाई करते समय बहुत थकान होने लगती है।

बाहर का खाने से बचे, क्योंकि अनहैल्दी खाने से उन्हें उल्टी, दस्त और अपच जैसी परेशानी हो सकती है। इससे यात्रा पूरी करना मुश्किल हो जाएगा। साथ ही ध्यान रखें कि आपको चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अपने माता-पिता के लिए भी करवाना है।

इसे भी पढ़ें- अब IRCTC से करें चार धाम की यात्रा, सीट खत्म होने से पहले ही बुक कर लें ये टूर पैकेज

कपड़ों का खास ध्यान रखें

char dham

इस समय गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में लोगों को लगता है कि चार धाम यात्रा के समय ज्यादा ठंड नहीं पड़ने वाली। कई लोग अपने साथ केवल कुछ गिने-चुने गर्म कपड़े साथ लेकर जाते हैं। इसकी वजह से उन्हें यात्रा के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इसलिए कपड़े पैक करते समय गर्म कपड़े और एक्सट्रा जूते-मोजे साथ लेकर चले। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर यात्रा के दौरान आपके जूते गीले हो जाते हैं या फट जाते हैं, तो आप दूसरे जूते पहन सकते हैं। यह एक लंबी यात्रा है, इसलिए आपके पास यह एक्स्ट्रा कपड़े होने चाहिए।

इसे भी पढ़ें- Kedarnath Trip Plan: पहली बार केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो इन टिप्स को न करें इग्नोर

हेल्थ चेकअप

health checkup

माता-पिता का हेल्थ चेकअप करवा लें ताकि अगर उन्हें सेहत में किसी तरह की परेशानी हो रही है, तो आपको पहले ही पता लग जाए। इसके साथ ही उनकी जरूरी दवाएं जरूर साथ लेकर जाएं। हो सके, तो आप एक्स्ट्रा दवाई लें और इसे बैग में 2 जगह रखें। अगर दवाई कही गिर भी जाती है, तो आपके पास एक्स्ट्रा दवाई रहेगी। इसके अलावा अपने डॉक्टर का नंबर और पेपर साथ लेकर चलें। ताकि जरूरत पड़ने पर आप इमरजेंसी में संपर्क कर सकें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP