परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे लोग, अक्सर राजस्थान जैसी जगहों पर घूमने जाना पसंद करते हैं। राजस्थान एक ऐसी ऐतिहासिक जगह है, जो अपने सुंदर किले, महल और संस्कृति के लिए जानी जाती है। नए साल पर खास खास तौर पर लोग कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं, लेकिन अंतिम समय पर यात्रा की योजना बनाने की वजह से उन्हें ट्रेन टिकट और बस टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। लेकिन, अगर आप राजस्थान की असली खूबसूरती देखना चाहते हैं, तो आपको 1 जनवरी के बाद यहां घूमने का प्लान बनाना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि ऐसे समय पर आपको टूरिस्ट की भीड़ नहीं मिलेगी और चीजें भी सस्ती मिलेंगी।आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेलवे के खास टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
हैदराबाद से शुरू हो रहा टूर पैकेज
- पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
- पैकेज की शुरुआत 19 जनवरी से हो रही है। ध्यान रखें कि इस टूर पैकेज से आप केवल 19 जनवरी को ही टिकट बुक कर पाएंगे।
- पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौक मिलेगा।
- पैकेज में आपको जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर घूमने का मौका मिलेगा।
- पैकेज का नाम GOLDEN SANDS OF RAJASTHAN है।
- आप पैकेज का नाम सर्च करके भी इसमें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पढ़ सकते हैं।
- भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
पैकेज फीस
- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 46850 रुपये है।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 36300 रुपये है।
- तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 35000 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 32500 रुपये है।
पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
- हैदराबाद-उदयपुर/जोधपुर-हैदराबाद रूट के लिए फ्लाइट मिलेगी।
- 2 रातें उदयपुर, 1 रात डेजर्ट कैंप, 1 रात जैसलमेर और 1 रात जोधपुर। में रात गुजारने का मौका मिलेगा।
- 5 दिन नाश्ता, 1 दिन दोपहर का भोजन और 5 दिन रात का खाना मिलेगा।
- दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए एसी 35 सीटर बस की सुविधा मिलेगी।
- यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी की टूर एस्कॉर्ट सेवाएं।
पैकेज में शामिल नहीं होंगी ये सुविधाएं
- दोपहर का भोजन नहीं मिलेगा।
- हवाई अड्डा हैदराबाद तक पिक और ड्रॉप नहीं मिलेगा।
- फ्लाइट में भोजन नहीं मिलेगा।
- दर्शनीय स्थलों या मंदिरों में दर्शन टिकट के लिए अलग से पैसे देने होंगे।
- गाइड की सुविधा नहीं मिलेगी।
- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों