पैसा है कम और घूमना है ज्यादा? इन 5 सीक्रेट टिप्स से आपकी ट्रिप बनेगी शानदार ,जेब पर भी नहीं पड़ेगा असर

घूमने-फिरने में अच्छे खासे पैसे खर्च हो जाते हैं। यही वजह है कि हम कहीं भी ट्रिप प्लान करने से पहले 10 बार सोचते हैं। ऐसे में आप इन 5 सीक्रेट्स को फॉलो करके कम पैसे में ज्यादा घूम सकते हैं। 
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-12, 17:49 IST
image

घूमना फिरना हर किसी को पसंद होता है। नई जगह देखना, लोगों से मिलना, नए-नए कलर को जानना यह सब हमारी जिंदगी में रंग और ताजगी भर देता है। लेकिन, जब नजर जेब पर जाती है तो मन उदास हो जाता है। हम सब यह जरूर सोचते हैं कि घूमने फिरने में तो खूब पैसे लगेंगे। इतने पैसे आएंगे कहां से?

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है । आप कुछ छोटी-छोटी ट्रिक को आजमा कर अपनी घूमने की ख्वाहिश को आराम से पूरा कर सकते हैं। बस आपको करना यह है कि आपको अपनी ट्रिप को थोड़ा स्मार्ट तरीके से प्लान करना है। फिर चाहे आप दोस्तों के साथ घूमने जाएं या अकेले, पैसों की टेंशन नहीं होगी। हम आपको इस आर्टिकल में पांच ऐसे सीक्रेट टिप्स बताने वाले हैं, जो आपकी कम बजट वाली ट्रिप को भी एकदम शानदार बना देंगे और आपकी जेब पर भी बोझ नहीं पड़ेगा।

कम पैसे में घूमने के 5 सीक्रेट ट्रिप

TRAVEL WITH LESS MONEY

ट्रिप पर जाने से पहले उस जगह के बारे में अच्छे से रिसर्च करें। वहां के ऐसे एरिया के बारे में बारे में पता करें, जहां पर सस्ते कमरे और खाना मिलता हो। कहां कहां पर फ्री में एंट्री मिलती है। इससे आपको अंदाजा लग जाएगा की आपका कितना खर्चा आने वाला है।

TRAVEL IN TRAINTO LESS SPEND

कम पैसों में जाना चाहते हैं, तो लग्जरी ट्रेवल न करें। फ्लाइट की जगह पर आप ट्रेन या बसों का चुनाव करें। इसके अलावा ट्रेन और बस के क्लास का भी ध्यान न रखें। नॉर्मल टिकट खरीदें, इससे आप डेस्टिनेशन पर भी पहुंच जाएंगे और आपका पैसा भी ज्यादा नहीं खर्च होगा।

STAY IN DHARAMSHALA

आजकल यात्रा करते समय ठहरने के लिए कई धर्मशालाओं का विकल्प होता है। होटल के बजाय आप धर्मशाला में रुक कर काफी पैसे बचा सकते हैं। आप अपने आस-पास किसी गुरुद्वारे की तलाश करें। वहीं पर ठहरने की व्यवस्था के साथ भोजन लंगर की सुविधा मिल सकती है। यह कम बजट में यात्रा करने का एक अच्छा तरीका है।

STEET FOOD

अब घूमने जाएंगे, तो खाने पीने में भी पैसे लगेंगे। ऐसे में आप महंगे रेस्टोरेंट में जाने की बजाय, वहां का लोकल खाना ट्राई करें। इससे न सिर्फ आपके जेब पर कम असर पड़ेगा,बल्कि उस जगह के असली स्वाद को भी जान पाएंगे। सफर के दौरान हमेशा अपने साथ स्नैक्स जरूर रखें। इससे भूख कम लगेगी और महंगे खाने पर भी कंट्रोल होगा।

PUBLIC TRANSPORT

घूमने के लिए टैक्सी या ऑटो के बजाय आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। यह सस्ते भी होते हैं और कई बार फ्री में भी यात्रा हो जाती है।

हमेशा ऑफ सीजन में घूमना प्रेफर करें। इस वक्त होटल्स के दाम और टूरिस्ट स्पॉट्स पर एंट्री फीस भी कम होती है। साथ ही कुछ ऐसे जगहों की तलाश करें, जहां पर आप फ्री एंट्री कर सकें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP