वर्तमान समय की वास्तविक स्थिति को समझा जाए, तो महिलाएं किसी भी जगह पर महफूज नहीं हैं। फिर वह चाहे पब्लिक प्लेस, वर्क प्लेस या फिर घर ही क्यों ही न हो। हालांकि में कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी इस बात की जीता-जगत उदाहरण है कि हमें अपनी समझ और चीजों को परखने की जरूरत है। कई बार पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर के दौरान ड्राइवर व पैसेंजर असामान्य हरकत करते हैं, तो आपके लिए सुरक्षित और उचित निर्णय लेना जरूरी होता है। चलिए जानते हैं कि इस दौरान किन बातों को ध्यान रखना चाहिए।
ड्राइवर से सावधान रहें
अगर ड्राइवर की हरकतें आपको चिंतित कर रही हैं, तो खुद को शांत रखें और स्थिति को समझने की कोशिश करें। साथ ही अगर ड्राइवर असामान्य हरकत जैसे तेज गति, बार-बार ब्रेक लगाना आदि, तो सुरक्षित दूरी बनाए रखें और अन्य यात्रियों को सावधान करें।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट कंपनी से संपर्क करें
बस, टैक्सी या अन्य ट्रांसपोर्ट कंपनी के हेल्पलाइन नंबर को हमेशा अपने फोन पर सेव रखें। ऐसी स्थिति होने पर तुरंत कॉल करके शिकायत दर्ज कराएं।
रात के समय ध्यान रखें ये बातें
- अगर आप रात के समय यात्रा कर रहे हैं और ड्राइवर की हरकत आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं, तो अगले स्टॉप पर उतरकर दूसरा साधन लें। किसी भी असामान्य घटना का विवरण, जैसे कि तारीख, समय, और स्थान नोट करके रखें।
- सार्वजनिक परिवहन का इंतजार करने और उससे उतरने के लिए अच्छी रोशनी वाले और व्यस्त क्षेत्र का उपयोग करें।
- शोर मचाने वाले यात्रियों से सावधान रहें जो बहस करते हैं या हंगामा करते हैं। यह आपका ध्यान भटकाने के लिए किया गया एक दिखावा हो सकता है, जबकि दूसरे लोग आपका कीमती सामान चुराने की कोशिश कर रहे हों।
पैसेंजर की अजीबोगरीब हरकत पर तुरंत करें ये काम
- अगर आपको जरा सा भी असहज महसूस होता है और पैसेंजर की हरकतें असामान्य या परेशान करने वाली हैं, तो उससे तुरंत उसका कारण पूछें। साथ ही अन्य यात्रियों को सूचित करें।
- अपने आस-पास दूसरों के व्यवहार पर नजर रखें। अगर आपको असहजता या खतरा महसूस हो, तो अपनी सीट बदलें और/या ड्राइवर को सूचित करें।
- अगर ट्रांसपोर्ट सिस्टम में सुरक्षा कर्मचारी या कंडक्टर हैं, तो उन्हें घटना की जानकारी दें। इसके अलावा आपातकालीन स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।
- आपातकालीन स्थितियों में अपने मोबाइल फोन का उपयोग करें। जरूरत पड़ने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें।
इसे भी पढ़ें-Shopping Mall के ट्रायल रूम में छिपे कैमरे का पता लगाने के लिए ये 5 तरीके आएंगे काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों