पुरुष हो या महिला वर्तमान में बाजार से कपड़े खरीदने के बजाय मॉल में जाना पसंद करते हैं। साथ ही यहां पर कपड़े की फिटिंग से लेकर पसंद व नापसंद देखने के लिए उसे ट्राई जरूर करते होंगे। अक्सर लोग पसंद आए हुए फिटिंग को अच्छे से समझने के लिए ट्रायल रूम का उपयोग करते हैं। कभी-कभी चेंजिंग रूम में कपड़े चेंज करते समय हम सभी के दिमाग में कई तरह की बातें चलती रहती हैं, हमें कोई देख तो नहीं रहा है, कुछ रिकॉर्ड तो नहीं हो रहा इत्यादि। ऐसे में यदि आप शॉपिंग मॉल के ट्रायल रूम में छिपे हुए कैमरों का पता लगाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए तरीके आपकी मदद ले सकती हैं।
Trial Room में हिडेन कैमरे का पता कैसे लगाएं?
- अपने स्मार्टफोन पर कैमरा डिटेक्टर ऐप इंस्टॉल करें। ये ऐप्स सामान्यतः आपके फोन के सेंसर का उपयोग करके लाइट रिफ्लेक्शन और अन्य संकेतों के आधार पर संभावित कैमरों का पता लगाने की कोशिश करते हैं। Google Play Store या App Store पर उपलब्ध उच्च रेटिंग वाले कैमरा डिटेक्टर ऐप्स का उपयोग करें।
इसे भी पढ़ें-इन 10 जरूरी स्मार्ट गैजेट के साथ करें ट्रैवल, सफर हो सकता है और भी मजेदार
- कैमरा डिटेक्शन के लिए रडार या इंफ्रारेड डिटेक्टर का उपयोग करें। ये उपकरण लेंस के माध्यम से आने वाली रडार या इन्फ्रारेड सिग्नल्स का पता लगाने में मदद कर सकते हैं। ट्रायल रूम में ध्यानपूर्वक निरीक्षण करें। विशेष रूप से ऐसे स्थानों पर ध्यान दें जहां कैमरे छिपाए जा सकते हैं, जैसे कि ऊपर की दीवारें, फ्लोर टाइल्स या लाइटिंग फिटिंग्स। यदि किसी जगह पर चमकदार या अजीब लाइट रिफ्लेक्शन दिखाई दे, तो यह संकेत हो सकता है कि वहां एक कैमरा हो सकता है।
- ट्रॉयल रूम में किसी भी छोटे लेंस या ग्लास की जांच करें। कैमरे के लेंस अक्सर छोटे और चमकदार होते हैं, और इन पर प्रकाश पड़ने पर वे चमक सकते हैं। एक टॉर्च की मदद से काले और छिपे हुए क्षेत्रों की जांच करें। यदि कोई लेंस होता है, तो यह प्रकाश को रिफ्लेक्ट कर सकता है।
- कैमरा डिटेक्शन के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग करें जो रेडियो सिग्नल या इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को पकड़ सके। यदि कोई कैमरा रेडियो सिग्नल ट्रांसमिट कर रहा हो, तो यह उपकरण उसे पकड़ सकता है। कभी-कभी कैमरा के अंदर चल रहे इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स के कारण हल्की आवाजें या बीप्स हो सकते हैं। इन ध्वनियों को ध्यान से सुनें।
- अगर आपको ट्रायल रूम में कोई हिडेन कैमरा मिलता है, तो इसकी सूचना तुरंत प्रबंधन या कानून प्रवर्तन एजेंसियों को दें। हमेशा अपने अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें। अगर आपको किसी भी स्थिति में असहजता महसूस होती है, तो अपनी सुरक्षा के लिए तुरंत कार्यवाही करें।
इसे भी पढ़ें-ट्रायल रूम से लेकर पब्लिक टॉयलेट तक, इनका इस्तेमाल करने से पहले जरूर करें ये काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों