गोवा में मुफ्त में है रहना तो इन टिप्स को फॉलो जरूर कर लेना

क्या आप गोवा जाने का प्लान कर रहे हैं? अरे तो उससे पहले हमारा यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ लें। हम आपको बताने वाले हैं गोवा में फ्री में रहने का बढ़िया जुगाड़।

 
Ankita Bangwal
free stay in goa

गोवा...नाम सुनते ही हम सभी के दिमाग में एक ऐसे शहर की आकृति दर्ज हो जाती है जो पार्टी प्लेस कहलाता है। भारत का यह राज्य हर मामले में अव्वल दर्जे पर आता है। यहां के बीच, बाजार, खाना, पहाड़ और नाइटलाइफ की अलग ही बात है। तभी तो हर युवा अपनी छुट्टी बिताने के लिए इस जगह को पसंद करता है।

गोवा हर वक्त सैलानियों से भरा-भरा रहता है। जब यहां ऑफ सीजन होता है, तब भी आपको अच्छे खासे लोगों की संख्या यहां दिखाई देगी। बॉलीवुड स्टार्स भी पार्टी के लिए अक्सर गोवा को अपनी डेस्टिनेशन के रूप में चुनते हैं।

अब गोवा जाने की बात अलग है लेकिन यहां रहना थोड़ा सा एक्सपेंसिव होता है यदि आपने बीच के किनार अपना आशियाना चुना हो। मगर सोचिए अगर आपको गोवा में फ्री में रहने के लिए मिल जाए तो कैसा होगा?

आज हम आपको इस आर्टिकल में बस यही बताने वाले हैं। आप गोवा में भी फ्री में रहने का जुगाड़ कर सकते हैं, लेकिन कैसे चलिए जानते हैं।

चुनें वॉलेंटियरिंग

गोवा में ऐसे कई छोटे-छोटे रिजॉर्ट हैं जहां आप फ्री में रह सकते हैं। ऐसे रिजॉर्ट वॉलेंटियरिंग प्रोगाम चलाते हैं। इन प्रोगाम के तहत आप यात्री में फ्री में प्रॉपर्टी में ठहर सकता है, लेकिन आपको ऐसे रिजॉर्ट में ऑर्डरिंग, सर्विंग, कुकिंग, कैंपेनिंग, आदि कामों में हेल्प करनी होती है।stay in goa for free

सराया इकोस्टे में रहें मुफ्त

सराया एक छोटा सांस्कृतिक और कला स्वर्ग है जो उत्तरी गोवा के बर्देज़ में स्थित है। यह एक ऐसी जगह है जहां एक कैफे, आर्ट गैलरी और एक इको-स्टे है जहां साल भर विभिन्न कला और संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: गोवा की इन जगहों को 3 दिन की ट्रिप पर करें एक्सप्लोर

क्या है वॉलेंटियरिंग प्रोगाम?

सराया इकोस्टे में आपको एक दिन में चार घंटे काम करना पड़ता है और बदले में आप यहां मुफ्त रह सकते हैं। इतना ही नहीं, इस स्टे में रहने के साथ खाने की सुविधा भी उपलब्ध होती है। यहां ट्रैवलर अपनी इच्छा से आर्ट गैलरी में मदद करने या संपत्ति के कैफे में वेटिंग टेबल पर हेल्प करने का विकल्प होता है।

goa arambol beaches

स्टे में इतने दिन रह सकते हैं मुफ्त

अगर आप गोवा में फ्री में रहना और खाने की सुविधा चाहते हैं तो इस स्टे में आप 2-3 दिन नहीं बल्कि 15 दिनों तक स्टे कर सकते हैं। इस सिंपल और सुंदर होस्टल में आपको सारी बेसिक सुविधाएं प्राप्त होती हैं (ट्रैवल करते वक्त बचाएं ऐसे करें सेविंग)।

पापी चुलो में रहें मुफ्त

पापी चुलो गोवा के आसपास कई अन्य पर्यक अनुकूल होस्टल में से एक हैं। आप यहां भी कम से कम कीमत या मुफ्त में रह सकते हैं। वेगेटर बीच के करीब इस होस्टल में रहकर आप खूबसूरत समुद्र के करीब रहते हैं और यहां होने वाली कई गतिविधियों में भी हिस्सा ले सकते हैं।

goa cafes and restaurants

क्या है वॉलेंटियरिंग प्रोगाम?

इस होस्टल में अगर आप मुफ्त में रहना चाहते हैं तो आपको यहां भी कुछ घंटों के लिए उनकी तमाम सर्विस में मदद करनी होगी। बारटेंडिंग, रिसेप्शन डेस्क, हेल्पडेस्क, टूर गाइड और हाउसकीपिंग में आप इनकी मदद कर सकते हैं और बदले में गोवा में बीच के किनारे में फ्री में रहने का आनंद उठा सकते हैं (नॉर्थ गोवा की बेस्ट जगहें)।

गोवा के सुमद्र तटों को करें एक्सप्लोर

गोवा अपने बीचेज़ के लिए काफी पॉपुलर है। अगर आप यहां आए तो यहां वेगेटर, आरमबोल, बागा, कैलंगुट, अंजुना, पालोलेम, कैंडोलिम बीच आदि जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें। यहां हर बीच की अपनी खासियत है। कोई अपने नीले पानी के लिए जाना जाता है तो किसी बीच को सबसे साफ कहा जाता है। कुछ बीचेज़ का नाम रोमांटिक बीचेज़ की लिस्ट में शुमार है।

इसे भी पढ़ें: गोवा घूमने वालों के लिए IRCTC के शानदार 3 टूर पैकेज, जानें पूरा डिटेल

food and drinks in goa

कैफेज और फूड को जरूर करें एक्सप्लोर

गोवा में चूंकि सी फूड की अधिकता है लेकिन यहां वेज के भी कम ऑप्शन नहीं हैं। यहां 10-12 नहीं बल्कि खाने के असंख्य विकल्प मौजूद हैं। आपको हर एरिया में छोटे-बड़े और प्यारे कैफेज दिखेंगे। कैफे चोकोलाटी, ब्लू प्लेनेट कैफे, फैट फिश आदि कुछ ऐसे कैफेज हैं जहां का खाना आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।

अब आप चाहें सोलो ट्रैवल करें या दोस्तों के साथ जाएं। अगर गोवा में फ्री में रहने का कोई जुगाड़ ढूंढ रहे हैं तो इन ठिकानों में पता जरूर करें। इसके अलावा भी ऐसे कई होस्टल और स्टे आपको यहां मिलेंगे जहां आप मिनिमम रेंट में रह सकते हैं।

क्या आप अब तक ऐसे किसी एडवेंचर में शामिल हुए हैं? अपने अनुभवों को हमारे साथ जरूर बांटें। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पड़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।