सिक्किम घूमने जा रहे हैं, तो इस तरह प्लान करें पार्टनर के साथ बजट ट्रिप

अगर आप बड़े शहरों की भीड़-भाड़ और शोरगुल से दूर कुछ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं, तो सिक्किम आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है।
how to plan sikkim budget trip with partner

सिक्किम ट्रिप प्लान दोस्तों और पार्टनर के साथ किया जा सकता है। बड़े शहरों में रहने वाले लोगों को भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्से में बसे एक छोटे लेकिन खूबसूरत राज्य में घूमना अच्छा लगेगा। यहां लोग प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और स्वच्छता के कारण यात्रा करना पसंद करते हैं। क्योंकि इस बात से नकारा नहीं जा सकता कि बड़े शहर भीड़-भाड़ वाले और पॉल्यूशन से भरे हैं। ऐसे में घूमने के लिए अच्छी वादियों वाली जगह का चुनाव करना बेस्ट रहता है। रंग-बिरंगे मठ और हरे-भरे जंगल से लेकर, ऊंची-नीची घाटियां और साफ चमकदार आसमान आपको हर बार यहां आने के लिए मजबूर करेगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सिक्किम बजट ट्रिप के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

सिक्किम कैसे जाएं?

how to plan sikkim budget trip with partner1

सिक्किम का सफर और ट्रेन और बस दोनों से पूरा कर सकते हैं। अगर आपका बजट अच्छा है, तो आप फ्लाइट से यात्रा करने का प्लान बना सकते हैं। सिक्किम में आपको निकटतम हवाई अड्डा बागडोगरा (पश्चिम बंगाल) के लिए फ्लाइट लेनी होगी। इसके बाद आप बस, शेयरिंग टैक्सी या कैब लेकर गंगटोक तक पहुंच सकते हैं। सिक्किम की राजधानी है। बागडोगरा एयरपोर्ट से सिक्किम लगभग 5 घंटे की दूरी पर है।

अगर आप ट्रेन से सफर करना चाहते हैं, तो आप न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) रेलवे स्टेशन तक के लिए ट्रेन बुक कर सकते हैं। लगभग सभी बड़े शहरों से आपको यहां के लिए ट्रेन मिल जाएगी। ट्रेन से उतरने के बाद आप गंगटोक के लिए टैक्सी या कैब ले सकते हैं। इसके अलावा आप बस से भी यात्रा का प्लान बना सकते हैं। ध्यान रखें कि न्यू जलपाईगुड़ी से सिक्किम लगभग 5 घंटे का सफर है।

  • ट्रेन पर खर्च स्लीपर से 3AC कोच के लिए लगभग 600 से 1500 रुपये तक खर्च आएगा।
  • बस या कैब पर खर्च 250 से 500 रुपये प्रति व्यक्ति आएगा।

सिक्किम में 3 दिन का बजट ट्रिप प्लान

how to plan sikkim budget trip with partner2

  • पहले दिन आप MG रोड पर वॉक, स्थानीय बाजार घूमें, ताशी व्यू पॉइंट, गणेश टोक और हनुमान टोक देखने जा सकते हैं। घूमने और होटल/हॉस्टल में रुकने पर खर्च पहले दिन में प्रति व्यक्ति लगभग 2000 रुपये तक आएगा।
  • दूसरे दिन त्सोमगो लेक और बाबा हरभजन मंदिर घूमने जा सकते हैं। ध्यान रखें कि परमिट बनवाने के बाद आपको एक शेयरिंग टैक्सी लेना होगा। इसके बाद शाम को गंगटोक में MG रोड पर घूमने और लोकल स्ट्रीट फूड ट्राई करने का मजा उठा सकते हैं।
  • दूसर दिन का खर्च भी लगभग 2000 रुपये तक आएगा।
  • तीसरे दिन आप वापसी के लिए ट्रेन या फ्लाइट ले सकते हैं। आप चाहें तो दिन में सेवन सिस्टर्स फॉल्स और सिंहिक व्यू पॉइंट, युमथांग वैली और गर्म पानी के झरने देखने जा सकते हैं। इसके बाद आप तीसरे दिन रात में वापस आ सकते हैं।सिक्किम,भारत में घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है, इसलिए यहांपर्यटक बहुत आते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP