पूरे साल नहीं गए कहीं घूमने, तो मात्र 5000 में इस तरह प्लान करें गोकर्ण ट्रिप

आज के इस आर्टिकल में हम आपको गोकर्ण ट्रिप प्लान करने का सस्ता तरीका बताएंगे। 

 

ideas to plan gokarna budget trip under

कर्नाटक में गोकर्ण जगह एक ऐसी जगह है, जिसे आप धार्मिक प्लेस के साथ-साथ बेस्ट कपल्स प्लेस भी कह सकते हैं। यहां के समुद्र तट और मंदिर हर किसी को प्रभावित करते हैं।

बेंगलुरु और हैदराबाद निवासियों के लिए तो यह जगह बेस्ट है ही, लेकिन साथ में यहां दिल्ली-NCR में रहने वाले लोग भी कम बजट में घूमने आ सकते हैं।

आप दो दिनों में गोकर्ण और आसपास के इलाकों को आसानी से कवर कर लेंगे। आज के इस आर्टिकल में हम दिल्ली वालों के लिए कम बजट में गोकर्ण की यात्रा का प्लान बताएंगे। क्योंकि वह गोकर्ण यात्रा 5000 हजार रुपए में आसानी से पूरी कर सकते हैं।

गोकर्ण ट्रिप सस्ते में कैसे प्लान करें (How To Plan Gokarna Budget Trip)

How To Plan Gokarna Budget Trip

अगर आप ठीक से योजना बनाएं तो कम बजट में इस ट्रिप को प्लान किया जा सकता है। सबसे पहले आपको ध्यान रखना है कि आप ट्रैवल की शुरूआत ट्रेन से करें। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेन से यात्रा करना काफी सस्ता होता है। (कर्नाटक का अद्भुत खजाना है देवबाग)

  • इसके लिए सबसे पहले आपको दिल्ली से कर्नाटक की ट्रेन लेनी है। आप स्लीपर कोच में टिकट बुक करें। इसकी टिकट आपको मात्र 300 से 400 रुपये में मिल जाएगी।
  • इसके बाद आप हुबली तक के लिए स्लीपर क्लास की ट्रेन या बस बुक कर सकते हैं। ट्रेन की टिकट आपको 370 रुपये तक मिल जाएगी।
  • आपको हुबली तक जाने और वापस आने पर 740 रुपये तक खर्चा होगा।
  • इसके बाद अगर आप हुबली से गोकर्ण तक पैदल यात्रा करने की बजाय बस से यात्रा करते हैं, तो टिकट की कीमत 178 रुपये है।
  • यहां होटल का प्राइस न्यूनतम 500 रुपये प्रति दिन से कमरे के हिसाब से मिल जाएगा। आप हॉस्टल में रह सकते हैं, क्योंकि इस तरह आप पैसे बचा सकते हैं।
  • अगर भोजन की बात करें, तो प्रतिदिन कम से कम 300 रुपये खर्च करना पर्याप्त है। आप अपने साथ खाने-पीने की चीजें लेकर जाएं।
  • देख जाए तो गोकर्ण ट्रिप 5 हजार रुपये में आसानी से कर सकते हैं।

घूमने लायक जगह

TIPS Plan Gokarna Budget Trip

यहां सबसे खास है भगवान शिव को समर्पित पश्चिमी घाट पर बसा गोकर्ण मंदिर, यह लगभग 1500 साल पुराना बताया जाता है, इसे कर्नाटक के सात मुक्ति स्थलों में से एक माना जाता है।

इसके सिवा आप यहां कई खूबसूरत समुद्र तट पर मस्ती कर सकते हैं। इनके अलावा महागणपति मंदिर, महाबलेश्वर मंदिर, राम तीर्थ, कोटि तीर्थ, शिव गुफाएं, मुरुदेश्वर मंदिर, राजा गोपुरम, याना गुफाएं, जोग झरने और विभूति झरने देखने जा सकते हैं। यह सब प्लानिंग करने पर दो दिन में देखा जा सकता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, Insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP