इन टिप्स को अपनाकर प्लान करें हिमाचल का बजट फ्रेंडली ट्रिप

हिमाचल को भारत में घूमने की बेहतरीन जगहों में से एक माना जाता है। अगर आप यहां पर बजट फ्रेंडली तरीके से घूमना चाहती हैं तो ट्रिप प्लॉन करते समय कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

how to plan my Himachal trip

जिन लोगों को घुमक्कड़ी का शौक होता है, वे थोड़ा सा भी समय मिलते ही कहीं बाहर निकल जाते हैं। नई-नई जगहों पर घूमना और उन्हें एक्सप्लोर करने का अपना एक अलग ही मजा होता है। लेकिन जब आप कहीं बाहर जाते हैं तो ऐसे में आपके काफी पैसे भी खर्च हो जाते हैं। ऐसे में बजट में रहकर ट्रिप प्लॉन करना बेहद जरूरी होता है।

जब भी भारत में घूमने की बात होती है तो लोग हिमाचल प्रदेश जाना काफी पसंद करते हैं। हिमालय के मध्य में बसा हिमाचल प्रदेश, टूरिस्ट के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। स्पीति और पार्वती की सुरम्य घाटियों से लेकर धर्मशाला और डलहौजी की शांत झीलों तक, आप यहां पर काफी कुछ देख सकते हैं। यहां पर घूमते समय आपको अपने बजट को लेकर भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल, ऐसे कई छोटे-छोटे टिप्स हैं, जिन्हें अपनाकर आप कम बजट में भी हिमाचल प्रदेश में घूम सकते हैं। इस तरह आपकी जेब पर भी कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा और आप आसानी से हिमाचल की खूबसूरती को निहार पाएंगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपके साथ कुछ ऐसे ही टिप्स शेयर कर रहे हैं-

सही समय पर घूमने जाएं

travel plans for himachal

अगर आप सच में चाहते हैं कि हिमाचल घूमते समय आपको बहुत अधिक पैसे खर्च ना करने पड़ें तो ऐसे में आपको समय का चुनाव बेहद सोच-समझकर करना चाहिए। ऑफ सीजन में हिमाचल घूमना यकीनन एक अच्छा विचार है। गर्मियों और सर्दियों की छुट्टियों जैसे टूरिस्ट सीजन में वहां जाने से बचें। इस दौरान कीमतें काफी अधिक होती हैं। ऑफ सीजन में घूमने से ना केवल आपके पैसे बचते हैं, बल्कि आप हिमाचल को अधिक बेहतर तरीके से एक्सप्लोर कर पाते हैं, क्योंकि उस दौरान भीड़ भी काफी कम होती है।

ट्रैवल करते हुए बचाएं पैसे

अक्सर यह देखने में आता है कि आपका काफी सारा पैसा कैब आदि में खर्च हो जाता है। ट्रैवल के दौरान खर्च होने वाले पैसों का हमें अंदाजा नहीं हो पाता है और इस तरह हम काफी पैसे यूं ही बर्बाद कर देते हैं। इसलिए अपनी ट्रिप को बजट फ्रेंडली बनाने के लिए आप प्राइवेट कैब का इस्तेमाल करने की जगह बसों या शेयर टैक्सी आदि का ऑप्शन चुनें। इसके अलावा, आप अपनी टिकट एडवांस में बुक करें। इस तरह आपको कुछ अच्छे डिस्काउंट्स मिलते हैं और आप अपने पैसे बचा पाते हैं।

कुछ ऐसा हो आपका स्टे

local foods while travelling in hills

जब आप हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपका स्टे भी थोड़ा स्मार्टली होना चाहिए। मसलन, वहां पर आपको गेस्टहाउस, हॉस्टल या होमस्टे जैसे बजट फ्रेंडली स्टे ऑप्शन मिल जाएंगे। आप लक्जरी होटलों के बजाय इन्हें चुनें। इससे आपके पैसे भी बचते हैं और आपको एक घर जैसी फीलिंग भी आती है।

यह भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश की यह अद्भुत जगह सैलानियों की बन रही है पहली पसंद

लोकल फूड को करें एक्सप्लोर

जब आप हिमाचल में घूम रहे हैं तो उसे बेहतर तरीके से जानने के लिए लोकल फूड्स को आपको जरूर टेस्ट करना चाहिए। इसके लिए आप बजट फ्रेंडली स्थानीय भोजनालयों और स्ट्रीट फूड स्टालों को एक्सप्लोर करें। महंगे रेस्तरां में भोजन करने के बजाय लोकल फूड्स को एन्जॉय करें। भोजन पर अधिक खर्च करने से बचने के लिए नाश्ता और पानी की बोतलें साथ रखें। इसके अलावा, अगर संभव हो तो हिमाचल की ट्रिप को आप ग्रुप में प्लॉन करें। दोस्तों या ग्रुप्स में घूमने से आपका रहने-खाने व घूमने का खर्चा काफी हद तक बंट जाता है और इस तरह आपकी जेब पर जोर नहीं पड़ता।

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश घूमने जा रहे हैं, तो इस खास जगह पर जाना न भूलें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP