प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ मेला के लिए यूपी सरकार द्वारा अलग-अलग सुविधा दी जा रही है। इसी तरह श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ई-पास का भी इंतजाम किया गया है। इससे उन्हें महाकुंभ में प्रवेश के किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यूपी सरकार द्वारा 6 रंग के ई-पास जारी किए गए हैं। ये पास अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग-अलग रंग के रखे गए हैं।
रंगीन पास से यह पहचानने में आसानी होती है कि व्यक्ति किस क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। अगर आप भी महाकुंभ मेला में शामिल होने जा रहे हैं, तो ई-पास चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ई-पास ऑनलाइन बुक करने के आसान टिप्स बताएंगे।
ई-पास ऑनलाइन बुक कैसे करें? (How To book E-Pass Online for Mahakumbh 2025)
- E-Pass बुक करने की ऐप के बारे में जानकारी है, तो आप आसानी से इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले सरकार द्वारा एक वेबसाइट भी लाई गई है। आपको https://epass.kumbh25.in/ वेबसाइट पर जाना है।
- अभी वेबसाइट पर ई-पास बुकिंग सुविधा शुरू नहीं हुई है, हो सकता है कि महाकुंभ शुरू होने के बाद आप यहां से बुकिंग कर पाएंय़
- ध्यान रखें कि पास अप्रूवल में समय लगता है। इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आप जिस रंग का पास अप्लाई करना चाहते हैं, उससे जुड़े दस्तावेज देने होंगे।
- उदाहरण के लिए सफेद रंग, केसरिया रंग, पीला रंग, आसमानी रंग, नीला रंग और लाल रंग का जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें-Maha Kumbh E-Pass: महाकुंभ में कितने रंग के होंगे ई-पास, जानें कैसे किया जाएगा इसका इस्तेमाल
- केसरिया रंग का ई-पास अखाड़ों और धार्मिक संस्थाओं, पीला रंग- वेंडर, फूड कोर्ट और मिल्क बूथ जैसी सुविधा, आसमानी रंग मीडिया के लिए, नीला रंग- पुलिस बल और लाल रंग- आपातकालीन सुविधाओं के लिए जारी किए गए हैं।
- आप जिस भी फील्ड से जुड़े हैं आपको उस फील्ड से जुड़े दस्तावेज दिखाने होंगे।
- अगर आप ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर पाते हैं, तो ई-पास की सुविधा ऑफलाइन भी मिल सकती है। इसके लिए आपको महाकुंभ में लगे आधिकारिक ऑफिस से संपर्क करना होगा।
- बता दें कि महाकुंभ मेला का आयोजन 12 साल में एक बार होता है। साल 2025 में यह मौका आया है, जब मेले का आयोजन हो रहा है। मेला 26 फरवरी 2025 तक चलने वाला है।
- प्रयागराज संगमस्थल जा रहे लोगों को इन पास से फायदा मिलेगा।
- पास के अलावा आप ऑनलाइन टेंट बुकिंग भी कर सकते हैं।आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट परमहाकुंभ टेंट बकिंगकी सुविधा उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें-महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को रात गुजारने में नहीं होगी परेशानी, जानें प्रयागराज में कितने तरह की है व्यवस्था
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों