Tatkal To General Ticket: तत्काल से लेकर जनरल तक...एक रेलवे फॉर्म में कितने लोगों का बुक कर सकते हैं टिकट, रेलवे नियम जान लें

Tatkal To General Train Ticket Rules: अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि एक साथ एक बार में कितने लोगों का तत्काल ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, तो आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए। 
image

How Many Seats Booked In One Railway Form: देश में जब सस्ते में यात्रा करने की बात होती है, तो कई लोग ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं। भारत में ट्रेन से यात्रा करना सस्ता और सुरक्षित माना जाता है। इसलिए हर दिन लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं।

आज की तारीख में दक्षिण भारत में कन्याकुमारी से लेकर हिमाचल प्रदेश और पूर्व भारत में अरुणाचल प्रदेश से लेकर रण ऑफ कच्छ तक सस्ते में पहुंचना होता है, तो कई लोग ट्रेन से ही यात्रा करना पसंद करते हैं। इसलिए भारतीय ट्रेनें देश में लाइफलाइन की तरह काम करती हैं।

यह हम सभी जानते हैं कि ट्रेन से यात्रा करने के लिए टिकट होना जरूरी है, लेकिन ऐसे बहुत कम लोग ही होंगे, जिनको यह मालूम रहता है कि एक रिजर्वेशन फॉर्म में एक साथ कितने लोगों का टिकट बुक कर सकते हैं।

अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि एक रेलवे रिजर्वेशन फॉर्म में एक साथ कितने लोगों के लिए तत्काल से लेकर जरनल ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, तो यह आर्टिकल जरूर पड़ना चाहिए।

रेलवे रिजर्वेशन फॉर्म क्या होता है?

what is railway form

आर्टिकल में सबसे पहले यह जान लेते हैं कि रेलवे टिकट फॉर्म क्या होता है। दरअसल, जब भी कोई रेलवे काउंटर पर ट्रेन टिकट बुक करने जाता है, उसे रेलवे टिकट काउंटर द्वारा एक रिजर्वेशन फॉर्म दिया जाता है, जिसे भरना होता है।

रिजर्वेशन फॉर्म में यात्री का नाम, ट्रेन नंबर, ट्रेन का नाम, यात्रा की तारीख, आयु, लिंग बोर्डिंग और गंतव्य स्टेशन आदि के अलावा कई जानकारियां भरनी पड़ती हैं। सभी जानकारी भरने के बाद रिजर्वेशन फॉर्म को बुकिंग काउंटर अधिकारी को देना होता है, जिसे बाद अधिकारी जानकारी के अनुसार टिकट काटकर देता है।

इसे भी पढ़ें:ट्रेन के किस कोच में कितना सामान ले जाना है अलाउड? लिमिट पार होने पर कितना लगता है जुर्माना

एक रिजर्वेशन फॉर्म में कितने लोगों का जनरल ट्रेन टिकट बुक होता है?

how many seats booked in one railway form

रेलवे रिजर्वेशन फॉर्म के बारे में जानने के बाद अब यह जान लेते हैं कि एक रिजर्वेशन फॉर्म एक साथ कितने लोगों का जनरल ट्रेन टिकट यानी स्लीपर और एसी कोच के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

एक रिजर्वेशन फॉर्म में एक साथ छह लोगों का नाम एड करके ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। रिजर्वेशन फॉर्म में सभी लोगों का नाम, उम्र आदि जानकारी भरनी पड़ती है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीके से टिकट बुक कर सकते हैं।

  • नोट: आपको बता दें कि अगर एक साथ छह लोगों का टिकट बुक करते हैं, तब भी सभी लोगों के लिए एक ही PNR नंबर होता है।

इसे भी पढ़ें:Train Ticket SMS Alert: ट्रेन टिकट बुक होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर आने वाली इन डिटेल्स का क्या है मतलब, जानें

एक रिजर्वेशन फॉर्म में कितने लोगों का तत्काल ट्रेन टिकट बुक होता है?

What is the maximum number of passengers in a PNR

अगर आप यह सोच रहे हैं कि जनरल ट्रेन टिकट की तरह तत्काल ट्रेन टिकट में भी एक साथ छह लोगों का टिकट बुक होता है, तो आप गलत हो सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनरल और तत्काल ट्रेन टिकट की संख्या में अंतर होता है।

अगर आप तत्काल ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं, तो एक रिजर्वेशन फॉर्म में सिर्फ चार लोगों का ही नाम एड कर सकते हैं। अगर आप एक साथ चार लोगों से तत्काल टिकट बुक करते हैं, तो न ही ऑफलाइन होगा और न ही ऑनलाइन।

  • नोट: अगर एक साथ चार लोगों का तत्काल टिकट बुक करते हैं, तब भी सभी लोगों के लिए एक ही PNR नंबर होता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hz,i.ytimg.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP