जब आप किसी ट्रिप पर निकलती हैं, तो आपको हर कैश लेकर सामान तक हर चीज का ध्यान रखना पड़ता है। इसलिए कहा जाता है कि आजकल यात्रा का मतलब केवल मंजिल तक पहुंचना नहीं है, बल्कि पूरे तरीके से इसे मैनेज करना भी है। एक समय था जब यात्रा पर जाना इतना आसान नहीं था, क्योंकि ऑनलाइन पेमेंट और होटल टिकट बुकिंग की सुविधा नहीं मिलती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। कैसे डिजिटल तकनीक आपकी यात्रा को आसान बनाती है, इसे लेकर आइए, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल और चेयरपर्सन ज्योति मायाल से विस्तार से जानते हैं।
कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स कैसे आपकी यात्रा को आसान बनाता है?
पहले की यात्रा और अब का समय काफी बदल गया है। एक समय था जब लोग सफर पर जाते थे, तो उन्हें अपने साथ कैश रखना पड़ता था। क्योंकि उस समय हर जगह एटीएम की सुविधा नहीं मिलती थी। इसके अलावा लोग कार्ड लेकर घूमना भी सेफ नहीं समझते थे। इसलिए वह कैश रखकर ही यात्रा करना पसंद करते थे। लेकिन अब कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स ने आपकी यात्रा को आसान बना दिया है। अब आपको बस कार्ड को मशीन पर रखना है और पेमेंट हो जाएगी। इससे आपके पासवर्ड का पता भी किसी को नहीं चलेगा। यूपीआई पेमेंट के ऑप्शन ने भी लोगों की यात्रा को आसान बना लिया है। इससे आपको अगर होटल में पेमेंट करनी है, तो बार-बार पैसे नहीं गिनने पड़ेंगे। कहीं भी आप सिर्फ एक स्कैन और क्लिक से अपना काम पूरा कर सकते हैं।
ई-पास भी आपकी यात्रा के लिए है फायदेमंद
टिकट को प्रिंट करवाना एक बड़ा झंझट लगता है। इसके लिए आपको पहले दुकान ढूंढना और टिकट को संभालकर रखना भी होगा। इसी चलते कई लोग टिकट घर पर ही भूल जाते थे या गिरा देते थे। लेकिन ई-पास से यात्रा आसान हो गई है। अब फ्लाइट का बोर्डिंग पास, ट्रेन का टिकट, किसी जगह का एंट्री पास या ट्रेकिंग की परमिशन, सब कुछ मोबाइल पर मिल जाता है। अब न तो कुछ प्रिंट करवाने की जरूरत है और न ही आखिरी समय में परेशान होने की। अब लोगों को भरोसेमंद IRCTC की वेबसाइट से बुकिंग के साथ-साथ कई निजी वेबसाइट से भी टिकट का ऑप्शन मिल जाएगा।
वर्चुअल टूर भी लोगों को आ रहा है पसंद
भले ही आप देश-विदेश की खूबसूरत जगहों पर घूम नहीं पा रहे हों, लेकिन वर्चुअल टूर से यात्रा करना आसान हो गया है। इस तकनीक की मदद से हम अपने घर बैठे ही इन जगहों की सैर कर सकते हैं। इसके लिए आपको टिकट बुक करने या खर्चा करने की जरूरत नहीं है। घर बैठे आप विदेश की गलियों से लेकर अपनी पसंदीदा जगहों पर सैर कर सकते हैं।
एक्सपर्ट ज्योति मायाल ने कहा कि आने वाला समय और भी ज्यादा आगे बढ़ जाएगा। डिजिटल सुविधाएं और भी अनोखी होंगी।
इसे भी पढ़ें-फ्री में रेलवे स्टेशन पर हाई स्पीड वाई-फाई चलाएं, फोन और लैपटॉप में ऐसे करें कनेक्ट
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों