ट्रेन लेट होने पर रिफंड के लिए ऐसे फाइल करें कंप्लेंट

अगर जिस ट्रेन पर यात्रा करना हैं वह किसी कारण 3 घंटे या उससे ज्यादा लेट चल रही है, तो ऐसी हालत में आप टिकट कैंसिल कर सकते हैं और पूरा रिफंड हासिल कर सकते हैं।

claim refund if train is late

इंडियन रेल से ट्रैवल करते समय कुछ एक ऐसी जानकारियां हैं जिसे जानने से आपकी ट्रैवल जर्नी इंजॉइंग हो सकती है।अगर आप भी इंडियन रेलवे के ट्रैवल करने वाले हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। असल में सर्दियों के दौरान घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें रोजाना देरी से चलती हैं, जबकि कई ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दी जाती हैं, जिससे हजारों रेल यात्री इससे प्रभावित होते हैं।

how can i get refund from indian railways if train is late

इससे न केवल यात्रियों को असुविधा होती है, बल्कि कड़ाके की ठंड हो या किसी तकनीकी काम के चलते घंटों तक ट्रेन का इंतजार करना भी बहुत मुश्किल हो सकता है। ज्यादातर रेल यात्रियों को नहीं पता होता है कि इंडियन रेलवे ट्रेन के रद्द होने या देरी होने की सिचुएशन में यात्रियों को ऐसी सुविधाएं देती है।

ट्रेन लेट होने पर रिफंड के नियम

अगर जिस ट्रेन पर यात्रा करना हैं वह किसी कारण 3 घंटे या उससे ज्यादा लेट चल रही है, तो ऐसी हालत में आप टिकट कैंसिल कर सकते हैं और पूरा रिफंड हासिल कर सकते हैं। अभी तक यह सुविधा सिर्फ उन्हीं यात्रियों के लिए उपलब्ध थी जिन्होंने रेलवे काउंटर पर ऑफलाइन मोड में टिकट बुक कर सकते हैं, जबकि यह सुविधा आईआरसीटीसी जैसी वेबसाइटों के माध्यम से टिकट खरीदने वाले ऑनलाइन कस्टमर्स के लिए भी उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें: ट्रेन में ट्रेवल करना हुआ आसान, वेटिंग टिकट का कंफर्म स्टेटस जानने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

ट्रेन छूट जाने पर रिफंड लेने के नियम

टिकट कैंसिल करने के अलावा, यात्रियों को किसी वजह से ट्रेन छूट जाने पर भी पूरा रिफंड पाने के लिए आईआरसीटीसी ऐप पर टीडीआर फाइल कर सकते हैं। इसके लिए आपको ट्रेन के डिपार्चर होने के एक घंटे के भीतर टीडीआर फॉर्म भरना होगा। यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड के लिए मौजूद है।

इंडियन रेलवे में ट्रेन के देरी होने पर रिफंड पाने के लिए

  • आप इंडियन रेलवे की वेबसाइट या IRCTC ऐप पर ऑनलाइन रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको अपनी टिकट की जानकारी और लेट होने पर ट्रेन की डिटेल चेक करनी होगी।
  • एक बार जब आपका रिफंड एप्लीकेशन सब्मिट हो जाता है, तो आपको टिकट की राशि आपके बैंक खाते में वापस कर दी जाती है।
  • अगर आप ट्रेन के देरी के कारण किसी दूसरे ट्रेन में यात्रा करते हैं, तो आप अपने टिकट को कैंसिल कर सकते हैं और पूरे रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं।
  • अगर आपकी ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट चल रही है, तो आप स्टेशन मास्टर से शिकायत कर सकते हैं। आपको ट्रेन के लेट होने का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल आप अपने रिफंड एप्लिकेशन में सर्टिफिकेट के तौर पर भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मिनटों में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स, मिलेगी कंफर्म टिकट

इन सुविधाओं का उठाएं लाभ

अगर आप ट्रेन लेट होने या कैंसिल होने के कारण किसी भी तरह की असुविधा का सामना करना पड़ता हैं, तो आप इन सुविधाओं के लिए ये कदम उठा सकते हैं:

  • ऐसी किसी भी स्थिति में रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर से संपर्क करें।
  • स्टेशन मास्टर को अपनी टिकट की जानकारी दें।
  • उन्हें ट्रेन लेट होने या कैंसिल होने का कारण बताएं।
  • उनसे वेटिंग रूम से लेकर इंडियन रेलवे से फ्री में मिलने वाले भोजन के लिए भी सूचित कर सकते हैं।
  • टिकट अप्लाई करने पर रेलवे ये सुविधाएं देता है।
i get refund from indian railways if train is late

आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप पर भी इन सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP