हरियाणा से बना रहे हैं कच्छ घूमने का प्लान, तो जानें 30 हजार में कैसे कर सकते हैं ट्रिप पूरा

कम बजट में ट्रिप प्लान करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। अगर आप यात्रा के दौरान अपने खर्चों पर कंट्रोल रखते हैं, तो आसानी से सस्ते में घूमकर वापस आ सकते हैं।
haryana to kutch gujarat travel hacks under 30000 budget

कच्छ में जनवरी का महीना रण उत्सव के लिए जाना जाता है। इस समय आपको देश-विदेश के पर्यटकों की भीड़ यहां देखने को मिलेगी। यह उत्सव हर साल नवंबर से फरवरी तक चलता है और आप इन महीनों में कभी भी चले जाएं, आपको हमेशा पर्यटक नजर आएंगे। कच्छ का सफेद रण चांदनी रात में बेहद सुंदर और आकर्षक लगता है। यहां लोग रात में टेंट में रहते हैं, क्योंकि रात का नजारा भी यहां अनोखा होता है। सांस्कृतिक प्रदर्शन, पारंपरिक हस्तशिल्प, नृत्य और संगीत लोगों को यहां आने के लिए आकर्षित करते हैं। कच्छ का सफेद रण पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। अगर आप हरियाणा से यहां जाने का प्लान बना रहे हैं, तो बजट की चिंता न करें।ऐसा इसलिए, क्योंकि मात्र 30 हजार रुपये में आप आसानी से अपना ट्रिप पूरा कर सकते हैं।

हरियाणा से कच्छ कैसे पहुंच सकते हैं

haryana to kutch gujarat travel hacks under 30000 budget5

  • हरियाणा से कच्छ लगभग 1,055.7 किमी की दूरी पर है। यहां पहुंचने में आपको लगभग 18 से 20 घंटे का समय लग जाएगा। अगर आप अपनी गाड़ी से यात्रा का प्लान बनाते हैं, तो कम बजट में ट्रिप पूरा नहीं कर सकते। ऐसा इसलिए, क्योंकि पेट्रोल और टोल पर खर्च ज्यादा करना पड़ जाएगा।
  • इसलिए फायदेमंद होगा कि आप ट्रेन से यात्रा का प्लान बनाएं। स्लीपर कोच में सफर करने पर टिकट प्राइस लगभग 700 रुपये तक आएगा। अगर एसी कोच में सफर करते हैं, तो 3AC कोच के लिए 1500 रुपये तक देने होंगे। ट्रेन से पहुंचने में आपका समय भी कम लगेगा और यह आरामदायक यात्रा भी होगी।
  • आप हरियाणा के प्रमुख रेलवे स्टेशन से भुज रेलवे स्टेशन के लिए टिकट ले सकते हैं। यहां से रण उत्सव की दूरी लगभग 1 घंटे की है। इसके लिए आप कैब या रिक्शा भी बुक कर सकते हैं।
  • रण उत्सव घूमने जा रहे हैं, तो यहां असली मजा तो टेंट में रहने पर ही आएगा। लेकिन ध्यान रखें कि टेंट का प्राइस ज्यादा है। अगर आप नॉन एसी में 2 लोग टेंट में रहते हैं, तो एक रात के लिए रेंट का किराया 5500 रुपये से शुरू होता है। इसमें सुविधाएं कम होती हैं।

  • आप टेंट बुकिंग ऑनलाइन भी कर सकते हैं।rannutsav.com पर टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें- Rann Utsav में अगर इन 3 प्रतियोगिताओं को नहीं देखा तो होगा अफसोस, पहले ही नोट कर लें शेड्यूल

haryana to kutch gujarat travel hacks under 30000 budget1

  • डीलक्स एसी टेंट का एक रात का प्राइस 7500 रुपये से शुरू होता है। इसके अलावा, प्रीमियम टेंट का प्राइस 8500 रुपये से शुरू होता है। आप अपने बजट के हिसाब से एक दिन टेंट में रहने के लिए बुकिंग करवा सकते हैं।
  • एक रात टेंट में बिताने के बाद कच्छ में बाकी दिन सस्ते होटल में गुजारने का प्लान करें। इससे आप आसानी से 30 हजार में ट्रिप पूरा कर लेंगे। रण उत्सव के बाहर होटल आपको 1,000 रुपये 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
  • रण उत्सव में खरीदने के लिए अच्छी चीजें आपको नजर आएंगी, लेकिन ज्यादा महंगी चीजें न खरीदें । आप टेंट सिटी से बाहर कच्छ शहर की मार्केट से शॉपिंग कर सकते हैं।
  • यहां 2 दिन 2 लोगों के खाने पर खर्च लगभग 4 हजार रुपये आ सकता है। इस तरह आप 30 हजार में ट्रिप आसानी से पूरा कर लेंगे। यहगुजरात में घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।

haryana to kutch gujarat travel hacks under 30000 budget12

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP