Gaya To Mahakumbh Road Trip And Best Places: आज की तारीख में लगभग हर कोई प्रयागराज पहुंचना चाहता है, क्योंकि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में हर कोई आस्था की डुबकी लगाना चाहता है।
13 जनवरी से शुरू 26 फरवरी तक चलने वाले इस महाकुंभ में अभी तक करोड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। अभी भी देखा जा रहा है कि करोड़ों भक्त प्रयागराज जाने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन ट्रेन से लेकर बस का टिकट नहीं मिल रहा है।
ट्रेन या बस में टिकट नहीं मिलने की वजह से कई लोग अपनी-अपनी गाड़ी से रोड ट्रिप के माध्यम से भी प्रयागराज पहुंच रहे हैं। अन्य राज्यों की तरह बिहार के कई शहरों से भी लोग रोड ट्रिप के द्वारा ही पहुंच रहे हैं।
अगर आप भी बिहार के गया से प्रयागराज के लिए रोड ट्रिप बना रहे हैं, तो हम आपको बेस्ट रूट के बारे में बताने जा रहे हैं। इस रूट से प्रयागराज जाते हैं, तो कई शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
गया से प्रयागराज जाने का रूट? (Gaya To Prayagraj Mahakumbh)
गया से प्रयागराज रूट में पड़ने वाली शानदार और खूबसूरत जगहों के बारे में जानने से पहले आपको यह बता दें कि गया से प्रयागराज की दूरी करीब 360 किमी है। गया से प्रयागराज जाने के लिए NH 19 रूट से जा सकते हैं, क्योंकि इस रूट में कई शानदार जगहें मौजूद हैं।
अगर आप गया से प्रयागराज NH 19 रूट से जानते हैं, तो दाउद नगर से लेकर चंदौली, वाराणसी, औराई और गोपीगंज जैसी कई शानदार और खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
नोट: अगर आप सुबह-सुबह गया से प्रयागराज के लिए निकलते हैं, तो पूरे दिन इन जगहों को एक्सप्लोर करते-करते शाम तक हनुमान गंज पहुंच जाएंगे। रात को हनुमान गंज स्टे करने के बाद अगले दिन सुबह-सुबह गंगा स्नान करने के बाद गया के लिए वापस निकल सकते हैं।
नोट: गया से NH 120 पकड़ते हैं, तो कुछ किमी आगे बढ़ते ही NH 19 पकड़ना होगा।
दाउद नगर मे घूमने की जगहें
गया से प्रयागराज रोड ट्रिप का पहला पड़ाव दाउद नगर को माना जाता है, जो बिहार के औरंगाबाद जिले में पड़ता है। दाउद नगर में आप सुबह का नाश्ता कर सकते हैं और कुछ देर आराम करने के बस साथ-साथ यहां मौजूद कुछ शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
दाउद नगर में स्थित दाउद फोर्ट, शहर का मुख्य आकर्षण का केंद्र माना जाता है। यह फोर्ट सोन नदी के किनारे बसा हुआ है। इसके अलावा, औरंगाबाद में आप सूर्य मंदिर, देव कुंड और उमगा सूर्य मंदिर जैसे चर्चित स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस समय यहां आपको चारों तरह सरसों और गेहूं की खेती भी दिखाई देगी।
चंदौली में घूमने की जगहें
गया से प्रयागराज रोड ट्रिप में अब बिहार से निकलकर उत्तर प्रदेश में पहुंचते हैं। चंदौली, महाकुंभ ट्रिप का दूसरा पड़ाव हो सकता है, जहां आप कुछ समय के लिए आराम कर सकते हैं।
चंदौली, उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर माना जाता है। यह NH 19 के साथ में ही पड़ता है। चंदौली में आप राजदरी और देवदारी झरने, नौगढ़ डैम और औरवाटांड़ वॉटरफॉल और चकिया डैम अजसी शानदार और खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, चंद्रपुर वन्यजीव अभयारण्य को भी एक्सप्लोर करना न भूलें।
वाराणसी में घूमने की जगहें
गया और प्रयागराज रोड ट्रिप का तीसरा और शानदार पड़ाव है वाराणसी। इस रोड ट्रिप में वाराणसी जैसी धार्मिक और ऐतिहासिक जगह को एक्सप्लोर नहीं किया, तो फिर ट्रिप अधूरा ही रह जाएगा।
गया से वाराणसी की दूरी करीब 249 किमी है। यहां आप कुछ देर आराम करने के साथ-साथ भगवान शिव को समर्पित काशी विश्वनाथ मंदिर, घाट अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट, मणिकर्णिका घाट और तुलसी मानस मंदिर जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर समय मिलता है, तो यहां गंगा नदी बोटिंग का लुत्फ उठाना कतई न भूलें।
इसे भी पढ़ें:Maha kumbh 2025: संगम में करना चाहते हैं स्नान तो नाव का ले सकते हैं लाभ, जानिए कितना लगेगा किराया
गोपीगंज में घूमने की जगहें
गया और प्रयागराज रोड ट्रिप का चौथा और अंतिम पड़ाव गोपीगंज हो सकता है। यहां आप कुछ बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करने के बाद रात को यहीं स्टे कर सकते हैं और अगले दिन सुबह-सुबह गंगा स्नान के लिए त्रिवेणी संगम जा सकते हैं। आपको बता दें कि गोपीगंज के कुछ ही किमी दूर स्थित झूंसी के बाद गाड़ी की एंट्री बंद है।
वैसे तो गोपीगंज में घूमने के लिए कुछ खास नहीं है, लेकिन यहां स्थित गोपीगंज पार्क और ऐसे कई प्राचीन मंदिर हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। गोपीगंज से 1-2 किमी दूर स्थित हनुमान जंग शहर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,tripadvisor.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों