इमरजेंसी कोटा से टिकट बुक करना अब नहीं होगा आसान, IRCTC के इस नियम को जान लें वरना हो जाएगी दिक्कत

How To Book Emergency Quota Ticket: भारत रेलवे द्वारा हर यात्रियों के लिए अलग-अलग कोटा के आधार पर सुविधा दी जाती है। इनमें लेडीज कोटा, फिजिकल हैंडीकैप कोटा और सीनियर सिटीजन जैसे कई कोटा शामिल हैं।
emergency quota ticket booking new rule passenger apply at least one day before their journey

Emergency Quota New Rules ट्रेन में अगर यात्रियों को सीट नहीं मिलती है, तो वह इमरजेंसी कोटा लगाकर टिकट लेने की कोशिश करते हैं। ऐसे में जिन यात्रियों को इमरजेंसी नहीं भी होती है, वह भी इस कोटा का इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं। इसलिए ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए भारतीय रेलवे ने नए नियम जारी कर दिए हैं। अब आपको इमरजेंसी कोटा लगाकर टिकट मिलना आसान नहीं होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको नए इमरजेंसी कोटा नियम के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

इमरजेंसी कोटा में क्या बदलाव हुआ? (Emergency Quota New Update)

  • EQ यानी इमरजेंसी कोटा में आए बदलाव के अनुसार अब आप कभी भी ट्रेन में इमरजेंसी कोटा लगाकर टिकट नहीं बुक कर पाएंगी।
  • यात्रियों को अब इस कोटा से टिकट बुक करने के लिए ट्रेन चलने से एक दिन पहले ही रिक्वेस्ट डालनी होगी। ध्यान रखें कि यह नियम सभी ट्रेनों पर लागू होगा।
  • अगर जिस दिन ट्रेन चलने वाली है, उसी दिन आप रिक्वेस्ट डालेंगी, तो आपकी इमरजेंसी कोटा से टिकट बुक करने की रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाएगी।
  • अगर आप रविवार के दिन सफर का प्लान बना रही हैं, तो आपको रिक्वेस्ट उस दिन डालनी होगी, कार्यदिवस होगा। रविवार को छुट्टी वाले दिन इमरजेंसी कोटा का रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं होगा।
Emergency Quota Update

इमरजेंसी कोटा से टिकट बुक करने का उदाहरण (Emergency Quota Ticket Booking Timings)

  • इसे आप आसान तरीके से समझ सकती हैं, उदाहरण के लिए अगर आपको आज दोपहर 12 बजे या 2 बजे के बीच चलने वाली किसी ट्रेन में इमरजेंसी कोटा से टिकट बुक करना है, तो आपको एक दिन पहले 12 बजे आवेदन डालना होगा।
  • अगर आपकी ट्रेन आज 2 बजे से रात 11.59 बजे के बीच चलने वाली हैं, तो इमरजेंसी कोटा के लिए आपको एक दिन पहले शाम 4 बजे ही अप्लाई करना होगा।
Emergency Quota Ticket Booking Timings

इमरजेंसी कोटा क्या है? (What is Emergency Quota)

इसे आप आपातकालीन कोटा की तरह समझ सकते हैं। इस कोटा से उन यात्रियों को ट्रेन में सफर करने का मौका मिलता है, जो किसी इमरजेंसी स्थिती में ट्रेन से सफर करना चाहते हैं। ध्यान रखें कि पहले इस कोटा के आधार पर सरकारी अधिकारी या सांसद जैसे बड़े अधिकारियों को टिकट दी जाती है। अगर इन अधिकारियों द्वारा टिकट बुक नहीं हुई है, तो फिर आम लोगों को जॉब इंटरव्यू, मेडिकल इमरजेंसी या फैमिली प्रॉब्लम जैसी स्थिती में टिकट दी जाती है। ट्रेन में सफर करने के जरूरी नियम में आपको पता होंगे, तो सफर आसान हो जाता है।

What is Emergency QuotaS

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP