मार्च में घूमना चाहते हैं कश्मीर, तो एक बार इन 3 टूर पैकेज का देख लें बजट

कश्मीर वालों के लिए भारतीय रेल बजट टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें एक रात आपको हाउसबोट पर भी बिताने का मौका मिलेगा।
chennai to kashmir irctc tour package budget

मार्च का महीना कश्मीर में सर्दियों के अंत का समय होता है। इसलिए बर्फ से ढके पहाड़ अब धीरे-धीरे साफ होने लगते हैं। ऐसे में हर तरफ आपको ताजगी और रंग-बिरंगे फूलों का नजारा देखने को मिलता है। यहां का तापमान मार्च में बढ़ जाता है, लेकिन सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं चलती हैं। लेकिन मार्च में भी ऊंचे इलाकों जैसे गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में आप बर्फ का नजारा देख सकते हैं। अगर आप कश्मीर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार टूर पैकेज से घूमने जाने का सोच सकते हैं।

चेन्नई से कश्मीर टूर पैकेज

chennai to kashmir irctc tour package budget1

  • इस पैकेज की शुरुआत 20 मार्च से हो रही है। ध्यान रखें कि इस पैकेज से आप एक बार ही यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज की शुरुआत फ्लाइट से हो रही है।
  • पैकेज में आपको गुलमर्ग/पहलगाम/सोनमर्ग घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • इस पैकेज में आपको गुलमर्ग/पहलगाम/सोनमर्ग/श्रीनगर घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज आने-जाने की फ्लाइट टिकट मिल रही है।
  • अगर आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस पैकेज के लिए आपको 49,500 रुपये देने होंगे।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 47,000 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 45,000 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 39,800 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुककर सकते हैं।

चंडीगढ़ से कश्मीर टूर पैकेज

chennai to kashmir irctc tour package budget2

  • इस पैकेज की शुरुआत 7 मार्च से हो रही है। ध्यान रखें कि इस पैकेज से भी आपको एक बार यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत फ्लाइट से होगी और इसमें आपको गुलमर्ग/पहलगाम/सोनमर्ग/श्रीनगर घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • इस पैकेज में आपको गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर घूमने का मौका मिलेगा।
  • अगर आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस पैकेज के लिए आपको 26,100 रुपये देने होंगे।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 24,200 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 23,600 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 19,800 रुपये है।

अमृतसर से कश्मीर टूर पैकेज

chennai to kashmir irctc tour package budget3

  • इस पैकेज की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इससे भी आप एक ही बार यात्रा कर पाएंगे।
  • इसमें आपको गुलमर्ग/पहलगाम/सोनमर्ग/श्रीनगर घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • इस पैकेज में आपको गुलमर्ग/पहलगाम/सोनमर्ग/श्रीनगर घूमने का मौका मिलेगा।
  • अगर आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस पैकेज के लिए आपको 23,700 रुपये देने होंगे।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 21,800 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 21,200 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 17,400 रुपये है।
  • यह पैकेज बजट में घूमने वालों के लिए अच्छा है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंआप ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP