Boat Ride In Varanasi Cost And Timings: उत्तर प्रदेश में स्थित सबसे पवित्र और चर्चित तीर्थ स्थलों की बात होती है, तो लाखों लोग सबसे पहले वाराणसी का ही नाम लेते हैं। वाराणसी को देश का सबसे प्राचीन शहर भी माना जाता है।
गंगा नदी के तट पर स्थित वाराणसी हिन्दुओं के लिए पौराणिक काल से एक पवित्र तीर्थ स्थल रहा है। यहां देश के हर कोने से श्रद्धालु मुक्ति और शुद्धिकरण लिए भी आते हैं।
वाराणसी शहर जिस तरह काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह वाराणसी से होकर बहने वाली गंगा नदी भी पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। पर्यटक जब भी काशी मंदिर का दर्शन करने पहुंचते हैं, कुछ समय गंगा नदी के किनारे जरूर बिताते हैं।
वाराणसी में गंगा नदी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ नाव की सवारी के लिए भी खूब जानी जाती है। वाराणसी में पहुंचने वाले लगभग हर पर्यटक गंगा में नाव की सवारी जरूर करना चाहते हैं।
अगर आप भी वाराणसी में गंगा में नाव की सवारी करना चाहते हैं, तो आइए इस आर्टिकल में किराया लेकर टाइम और अन्य सभी जानकारी बताने जा रहे हैं।
वाराणसी में कहां कर सकते हैं नाव की सवारी? (Boat Ride Places In Varanasi)
वाराणसी में नाव की सवारी करने से पहले यह जान लेना बहुत जरूरी है कि कहां-कहां नाव की सवारी की जाती सकती है। ऐसे में आपको बता दें कि वाराणसी में ऐसी कई जगहें मौजूद हैं, जहां भक्त और अन्य पर्यटक नाव की सवारी का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
वाराणसी में आप अस्सी घाट, गंगा महल घाट, तुलसी घाट, मणिकर्णिका घाट, दशाश्वमेध घाट, पंचगंगा घाट और आदि केशव घाट के किनारे नाव की सवारी का लुत्फ उठाने पहुंच सकते हैं। यहां कई बोट क्लब मौजूद हैं, जो पर्यटकों को नाव की सवारी कराते हैं।
वाराणसी में नाव की सवारी का समय? (Boat Ride Time In Varanasi)
वाराणसी में किस जगह नाव की सवारी कर सकते हैं, यह जानने के बाद अब समय जान लेते हैं। कहा जाता है कि वाराणसी में गर्मियों में सुबह में नाव की सवारी 5 बजे और सर्दियों में सुबह 6 बजे के बाद नाव की सवारी शुरू हो जाती है।
वाराणसी, उत्तर प्रदेश का एक ऐसा शहर है, जहां दिन भर पर्यटक नाव की सवारी करते रहते हैं। खासकर, किसी तीज और त्यौहार के मौके पर सबसे अधिक संख्या में पर्यटक नाव की सवारी करने के लिए पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें:वाराणसी से जुड़ी इन बातों को जानने के बाद आप आज ही कर लेंगे बैग पैक
वाराणसी में नाव की सवारी का किराया? (Boat Ride Cost In Varanasi)
खबरों के मुताबिक वाराणसी में नाव की सवारी का किराया अलग-अलग होता है। कहा जाता है कि अगर कोई सिंगल नाव की सवारी करता है, तो 15-20 मिनट के लिए प्राप्ति व्यक्ति करीब 300-500 रुपये में बीच में किराया हो सकता है। अगर कोई ग्रुप में नाव की सवारी करता है, तो किराया 100-200 रुपये प्रति व्यक्ति होता है।
हालांकि, कई लोगों का मानना है कि वाराणसी में नाव की सवारी का शुल्क मौसम और मांग के हिसाब से भी बदलता रहता है। जब भीड़ अधिक होती है, तो किराया में भी इजाफा हो जाता है।
वाराणसी एक ऐसा शहर भी माना जाता है, जहां कोई भी गाइड के साथ भी नाव की सवारी कर सकता है। हालांकि, गाइड का अपना-अपना किराया होता है। वाराणसी में मोटर बोट और हाथ से चलने वाली नाव की भी सवारी की जा सकती है।
वाराणसी में कई तरह की होती हैं नाव की सवारी (Types Of Boat Ride In Varanasi)
वाराणसी देश का एक ऐसा शहर है, जहां एक नहीं, बल्कि कई प्रकार की नाव की सवारी के लिए जाना जाता है। जी हां, कहा जाता है कि पर्यटक वाराणसी में सुबह की नाव की सवारी, गंगा आरती के समय नाव की सवारी और काशी दर्शन नाव की सवारी जैसी अन्य सवारी का शानदार और मजेदार लुत्फ उठा सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि वाराणसी में देव दीपावली के समय भी नाव की सवारी का शानदार लुत्फ उठाया जा सकता है। यहां आप सूर्योदय के समय नाव की सवारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Varanasi Travel: वाराणसी के सबसे चर्चित और पवित्र घाट, यहां डुबकी लगाने मात्र से पापों का होता है अंत
नाव की सवारी से इन चीजों का मिलेगा अनुभव
वाराणसी में नव की सवारी के दौरान आप कई चीजों का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं। नाव की सवारी के दौरान आप प्राचीन अनुष्ठान, हिंदू लोगों की सदियों पुरानी परंपराएं, भक्ति की भावना और मनमोहक गंगा घाट को करीब से देख सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,tripadvisor.com,visittnt.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों