कन्याकुमारी घूमने वालों के लिए IRCTC के शानदार 3 टूर पैकेज, जानें पूरा डिटेल

अगर आप भी दक्षिण-भारत की सबसे पवित्र जगह यानी कन्याकुमारी की यात्रा बहुत कम पैसे में करना चाहते हैं तो IRCTC के इन टूर पैकेज से सपनों को पूरा कर सकते हैं। 

 

best tour packages of kanyakumari

Kanyakumari Tour Packages: IRCTC समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आते रहता है। सिर्फ पहाड़ या रेगिस्तान में ही नहीं बल्कि देश की अलग-अलग धार्मिक जगहों पर भी घूमने के लिए IRCTC टूर पैकेज लेकर आते रहता है।

हरिद्वार, ऋषिकेश, वाराणसी, प्रयागराज आदि धार्मिक जगहों पर घूमने और मंदिर दर्शन के लिए IRCTC सस्ते-सस्ते टूर पैकेज लेकर आते रहता है। इस बार भी IRCTC एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है।

जी हां, अगर आप दक्षिण-भारत में मौजूद सबसे पवित्र जगहों में शामिल कन्याकुमारी के साथ-साथ आसपास की अन्य जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो IRCTC के इन 3 बेहतरीन टूर पैकेज से अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। आइए इन टूर पैकेज के बारे में पूरा डिटेल जानते हैं।

कन्याकुमारी-रामेश्वरम-मदुरै टूर पैकेज (Kanyakumari-Rameshwaram-Madurai Tour)

kanyakumari tour packages from chennai

सबसे पहले कन्याकुमारी-रामेश्वरम-मदुरै टूर पैकेज के बारे में जिक्र करते हैं। जी हां, अगर आप कन्याकुमारी के साथ-साथ रामेश्वरम और मदुरै को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट टूर पैकेज हो सकता है।

अगर आप मीनाक्षी मंदिर, तिरुचेन्डुर के साथ-साथ रामेश्वरम अरब सागर और हिंद महासागर को करीब से देखना और यादों को समेटना चाहते हैं तो यह एक बेस्ट टूर पैकेज है।

  • टूर का तारीख-02 फ़रवरी से हर गुरुवार
  • कहां से यात्रा है?- चेन्नई
  • समय-4N/5D
  • ट्रेवल मोड-ट्रेन/SL/3AC
  • ट्रेन का समय-20: 10 hrs
  • टूर पैकेज का किराया-एक एक साथ 4 से अधिक लोग बुक करते हैं तो 9250 रुपया लगेगा।
  • इस टूर पैकेज की अधिक जानकारी के लिए आप Shri Breshnevmuthu-8287931972 के अलावा 080-22960014/13 और 040-66201263 नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।

बेंगलुरु- कन्याकुमारी टूर पैकेज (Bangalore Kanyakumari)

kanyakumari tour packages from bangalore

वैसे आपको बता दें कि इस पूरे टूर पैकेज का नाम बेंगलुरु-कन्याकुमारी-रामेश्वरम-मदुरै (SBR034) है। इस बेहतरीन टूर के तहत भी आप कन्याकुमारी के अलावा अन्य कई धार्मिक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इस टूर पैकेज के तहत भी घूमने के बस, ठहरने के होटल और नाश्ते और डिनर की पूरी सुविधा दी जाएगी। अगर आप स्लीपर क्लास में टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो बहुत कम पैसे में लाभ उठा सकते हैं।(ट्रेन टिकट पर लिखे CC या EC का क्या होता है मतलब)

  • टूर का तारीख-02 फ़रवरी से हर गुरुवार
  • कहां से यात्रा है?- बेंगलुरु
  • समय-4N/5D
  • ट्रेवल मोड-ट्रेन/SL/3AC
  • ट्रेन का समय-17:00 hrs
  • टूर पैकेज का किराया- 3 AC से सफ़र करने के लिए एक व्यक्ति को 26,360 रुपये, 2 व्यक्ति को 14, 400 रुपये और 3 व्यक्ति को 11, 040 रुपये देंगे होंगे।
  • टूर पैकेज का किराया-SL में सफ़र के लिए एक व्यक्ति को 24,830 रुपये, 2 व्यक्ति को 12,870 रुपये और 3 व्यक्ति के लिए 9,510 रुपये देंगे होंगे।
  • इस टूर पैकेज की अधिक जानकारी के लिए आप 080-43023088/ 8595931291/8595931292 नंबर पर कॉल करके मालूम कर सकते हैं।

साउथ इंडिया डिवाइन एक्स (South India Divine Ex. Rajkot)

kanyakumari tour packages from rajkot

इस बेहतरीन टूर पैकेज का पूरा नाम साउथ इंडिया डिवाइन एक्स,राजकोट (WZSD10) है। इस बेहतरीन टूर में कन्याकुमारी घूमने के साथ-साथ तिरुपति मंदिर भी घूमने का मौका मिलेगा।

इस टूर पैकेज के आपको सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात्रि का भोजन आदि की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा घूमने के लिए बस भी प्रोवाइड कराई जाएगी।

  • समय-8N/9D
  • ट्रेवल मोड-ट्रेन/SL/3AC
  • ट्रेन का समय-17:00 hrs
  • कहां से-राजकोट
  • टूर का तारीख-17.02.2023
  • टूर पैकेज का किराया- Budget (SL)- एक व्यक्ति के लिए 13900 रुपये।
  • टूर पैकेज का किराया- Standard (SL)-15300 रुपये।
  • टूर पैकेज का किराया- Comfort (3AC)- 23800 रुपये।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP