हरे-भरे वन क्षेत्र से घिरा हुआ बंगाल सफारी पार्क उत्तर बंगाल का पहला पशु सफारी पार्क है। इस पार्क को बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन इससे होने वाली कमाई को देखते हुए लगातार इसमें अपडेट किया जा रहा है। साल 2026 में उत्तर बंगाल के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल सफारी पार्क का उद्घाटन किया था। यह सिलीगुड़ी से 8 किमी की दूरी पर सेवोके रोड पर स्थित है। अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को कहीं घुमाने लेकर जाना चाहते हैं, तो आपको शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यह बच्चों के घूमने के लिए बेस्ट जगह है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस पार्क के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
बंगाल सफारी लोकेशन (Bengal Safari Park Location)
- बंगाल में सालुगारा के सेवोके रोड पर सफारी पार्क स्थित है। यह उत्तर बंगाल के मुख्य शहर सिलीगुड़ी से 8 किमी दूर स्थित है। यहां आप ट्रेन, बस और अपनी गाड़ी से आ सकते हैं।
- यहां पहुंचने के लिए अगर आप ट्रेन ले रहे हैं, तो न्यू जलपाईगुड़ी तक के लिए ले सकते हैं। यह लगभग 12 किमी की दूरी पर है।स
- इसके अलावा अगर आप बस से आ रहे हैं, तो सलुगारा के पास बस स्टैंड स्थित है। यहां से आपको कैब या शेयरिंग रिक्शा मिल जाएगी।
बंगाल सफारी पार्क टाइम (Bengal Safari Park Time)
- सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है।
- सोमवार के दिन यह बंद रहता है। हफ्ते में आप सोमवार को छोड़कर अन्य 6 दिन यहां आ सकते हैं।
- सफारी के लिए टिकट मेन गेट के पास बूथ से ले सकते हैं। बच्चों के साथ घूमने के लिए यह अच्छी जगह में से एक है।
कितने तरह की सफारी कर सकते हैं आप (Bengal Safari Park Ticket Price)
- बंगाल सफारी पार्क में दो तरह की सफारी होती है। शाकाहारी सफारी और मांसाहारी सफारी।
- कॉम्बो सफारी- जिसमें शाकाहारी और मांसाहारी दोनों शामिल है- 5 साल से ऊपर के लोगों के लिएजीप सफारी टिकट प्राइस250 रुपये है। इसमें आपको 30 मिनट सफारी करवाई जाएगी।
- ग्रैंड सफारी- जिसमें शाकाहारी, बाघ, काला भालू और तेंदुआ देखने का मौका मिलेगा- 5 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए टिकट प्राइस 450 रुपये है। इसमें आपको 1 घंटा सफारी करवाई जाएगी।
- पार्क में एंट्री टिकट प्राइस 30 रुपये है। सफारी करने वाले लोगों को एंट्री टिकट लेने की जरूरत नहीं है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों