-1763988754744.webp)
आज के समय में कार या बाइक समेत अन्य वाहन हमारे जीवन का हिस्सा बन गए हैं। उनके बिना एक जगह से दूसरी जगह जाना भी हमारे लिए मुश्किल हो गया हैष हम अपनी सेफ्टी के साथ-साथ कंफर्ट भी देखते हैं, लेकिन जब भी हम कोई वाहन खरीदते हैं तो इंश्योरेंस पर ध्यान नहीं देते। हालांकि, आजकल इंश्योरेंस अनिवार्य हो गया है। कार और बाइक की बीमा एक सुरक्षा कवच है। ऐसे में यदि एक्सीडेंट भी हो जाए तो इनका काम न केवल गाड़ी को रिपेयर करवाना होता है बल्कि यह आपको आर्थिक नुकसान से भी बचाता है। ऐसे में यह पता होना जरूरी है कि मोटर इंश्योरेंस क्या है और इससे क्या-क्या फायदे हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपके अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि मोटर इंश्योरेंस क्या होता है और यह कैसे आपको फायदा पहुंचा सकता है। पढ़ते हैं आगे...
बता दें कि मोटर इंश्योरेंस न केवल आपके सफर को सुरक्षित बनाता है बल्कि यह भी देखता है कि आपका आर्थिक नुकसान ना हो। अक्सर छोटी सी घटना भी काफी बड़ा नुकसान कर जाती है। ऐसे में यह एक दवा की तरह काम करता है और आपके पैसों से मदद भी करता है।
-1763988992362.jpg)
यह तोड़फोड़, चोरी, प्राकृतिक आपदा, आग दुर्घटना जैसी स्थिति में लाखों रुपए से मदद कर सकता है। ऐसे में अचानक से हुई अनहोनी से भी इंसान घबराते नहीं हैं और अच्छे से मरम्मद भी करवा लेता है।
बता दें कि इसके लिए आपको गेरैज में जाकर कैश देने की जरूरत नहीं है। बीमा आपको कैशलेस मरम्मत की सुविधा देता है। यह न केवल आपका समय को भी बचाता है बल्कि वाहन में लगने वाली चीजें भी कंपनी की होती है। किसी भी तरीके का फर्जी प्रोडक्ट इस्तेमाल में नहीं आता है। किसी हादसे का शिकार हो गए हैं तो इंश्योरेंस कंपनी आपकी कानूनी प्रक्रिया में भी पूरी मदद करती है। बता दें कि कुछ कंपनी ऐसी भी होती है जो जुर्माना और कानूनी खर्च का भुगतान भी समय से पहले ही कर देती है, जिससे आपको पुलिस के या किसी कोर्ट के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।
बता दें, अगर बीमा नहीं होता है तो इससे न केवल सारा खर्चा आपके ऊपर आता है

बल्कि कानूनी खर्च भी आपको ही चुकाना पड़ता है। ऐसे में हम सलाह देते हैं कि मोटर इंश्योरेंस करवाना बेहद जरूरी है और यह आपकी सेफ्टी के लिए भी बेहद ही उपयोगी है।
इसे भी पढ़ें - ATM जाने का झंझट खत्म! घर बैठे अपने नए डेबिट कार्ड को ऑनलाइन करें एक्टिवेट, जानें आसान तरीका
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।