herzindagi
bima insurance

Bima Bharosa: क्या है 'बीमा भरोसा पोर्टल'? जानें इंश्योरेंस कंपनियों के खिलाफ आप ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज कर सकते हैं, पूरी डिटेल यहां देखें

बीमा भरोसा पोर्टल न केवल आपको बीमा से संबंधित सूचना देगा बल्कि यदि आप किसी बीमा को लेकर परेशान हैं और उसकी शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो इस पोर्टल पर आप बेहद आसानी से अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते हैं। जानते हैं कैसे... 
Editorial
Updated:- 2025-11-12, 21:20 IST

हमारे आसपास कई ऐसी पॉलिसीज से जुड़ी ऐप्स और पोर्टल हैं जो हमें सारी सुविधाएं देते हैं। उनमें से एक है बीमा भरोसा। ज्यादातर लोग बीमा पॉलिसी से जुड़ी शिकायतों के लिए या तो दफ्तर पर जाते हैं या इधर-उधर भागते हैं, लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है। बता दें, बीमा नियामक संस्था ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बीमा भरोसा शुरू किया है। यह एक ऐसा सिस्टम है, जिस पर शिकायत की जा सकती है। यह शिकायत बीमा यानी इंश्योरेंस से संबंधित होती है। इसमें न केवल शिकायत का स्टेटस चेक कर सकते हैं बल्कि यदि आप उसे आगे बढ़ना चाहते हैं तो यह सुविधा भी मिलती है। ऐसे में ये जानना तो बनता है कि क्या है बीमा भरोसा पोर्टल और यह कैसे कार्य करता है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि बीमा भरोसा पोर्टल किस तरह आपको फायदा पहुंचा सकता है। पढ़ते हैं आगे... 

बीमा भरोसा पोर्टल क्या है?

यह उन लोगों को बीमा कंपनियों और IRDAI से जोड़ता है, जिन्होंने बीमा खरीदा हुआ है। ऐसे में जब भी शिकायत होती है तो तुरंत संबंधित बीमा कंपनी तक उसकी जानकारी पहुंच जाती है। 

bima bharosa (2)

 फिर आईआरडीएआई उसकी निगरानी करती है कि जो शिकायत हुई है उस पर कार्यवाही हुई या नहीं और उसका स्टेटस चेक करती है। ऐसे में आप न केवल स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं बल्कि हेल्पलाइन सेंटर जैसी सर्विसेज को भी प्राप्त कर सकते हैं।

ये कैसे करता है लोगों की मदद?

ज्यादातर लोगों को क्लेम रिजेक्शन, क्लेम में देरी, पॉलिसी सर्विसिंग, गलत सेल या अन्य बीमा विवाद को लेकर बेहद शिकायत रहती है। ऐसे में ब्रांच को लेटर लिखने से अच्छा है कि आप इस पोर्टल पर शिकायत सीधे दर्ज कर सकते हैं। इसमें ट्रांसपेरेंसी भी बनी रहती है और शिकायत का रिकॉर्ड भी रहता है। यह रिकॉर्ड अपने आप अपडेट होता रहता है।

इसे भी पढ़ें -लाड़की बहिन योजना: eKYC कैसे करें? स्टेप-बाई-स्टेप पूरी प्रक्रिया यहां देखें, नहीं तो रुक सकती है अगली किस्त

इस पोर्टल का इस्तेमाल कैसे करें?

सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी भाषा हिंदी और इंग्लिश में से किसी एक का चुनाव करें। अब रजिस्टर कंप्लेंट पर क्लिक करके नई प्रोफाइल बनाएं। उसमें आप अपना नाम, मोबाइल, नंबर, ईमेल, आईडी डालकर ओटीपी से अपने नंबर को वेरीफाई करें। फिर आपके सामने शिकायत फॉर्म खुलेगा। 

bima bharosa (3)

उसे भरें। उस पर पॉलिसी का नाम क्लेम, नंबर, बीमा कंपनी का नाम, पॉलिसी का टाइप, शिकायत आदि की जानकारी दर्ज करें। अब अपने जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे ईमेल, पॉलिसी की कॉपी, मेडिकल रिपोर्ट, क्लेम रिजेक्शन, लेटर आदि को अपलोड करें। फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें। जैसे ही शिकायत दर्ज होगी वैसे ही आपके पास शिकायत टीम भेजी जाती है। 

इसे भी पढ़ें -बैंक अकाउंट बंद करने का सही नियम क्या है? जानें क्लोजर चार्ज से बचने और टैक्स पेनल्टी से सुरक्षित रहने का पूरा प्रोसेस

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।