
(yellow rice remedies to get rid of problems) हर रसोईघर में चावल आसानी से मिल जाएगा। भोजन में इसका इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है। खीर बनाने से लेकर खिचड़ी बनाने तक में चावल का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में भी चावल को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके उपाय से व्यक्ति को ग्रह दोष से छुटकारा मिल सकता है और सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति हो सकती है। अब ऐसे में इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से पीले चावल के उपाय के बारे में विस्तार से जानेंगे। जिससे व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है और मनोकामना भी पूर्ण हो सकती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी शुक्रवार (शुक्रवार मंत्र) या एकादशी तिथि पर सुबह स्नान आदि करने के बाद मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें और उन्हें पीले चावल अर्पित करें। बाद में उस पीले चावल को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें। इससे धन हानि नहीं होगी और आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो सकती है।
हर दिन पूजा के दौरान पीले चावल का प्रयोग विशेष रूप से करें। बाद में इसे इकट्ठा कर लें। पश्चात प्रत्येक सोमवार को जितने चावल एकत्रित हुए हैं, उन्हें किसी नदी या तालाब में डाल दें। इससे जीवन में खुशियों का आगमन होगा और सकारात्मकता का भी संचार हो सकता है।
अगर आपको मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो पीले चावल कौएं को खिलाएं। इससे आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी और जीवन में सफलता मिल सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - चावल के ये उपाय आपके जीवन में धन के साथ लाएंगे सुख-समृद्धि
कई बार व्यक्ति को अकारण बार-बार काम में बाधाओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही काम बनते-बनते बिगड़ने लग जाता है। इसलिए इससे बचने के लिए केसर को पीले चावल में मिलाएं और गरीबों का बांट दें। इससे आपको सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है और काम में आ रही सभी परेशानियां भी दूर हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें- परेशानियों और बाधाओं को दूर करने के लिए करें हरी मिर्च के टोटके

हर सोमवार के दिन शिव मंदिर जाएं और भगवान शिव (भगवान शिव मंत्र) की विधिवत पूजा करें। साथ ही पीले चावल जरूर अर्पित करें। इससे गुरु दोष से छुटकारा मिल सकता है और सभी बाधाओं से भी मुक्ति मिल सकती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।