परेशानियों और बाधाओं को दूर करने के लिए करें हरी मिर्च के टोटके

जीवन में आ रही परेशानियों को कम करने के लिए आप भी हरी मिर्च के इन आसान टोटकों को अपना सकती हैं। 

green chilli astrology in hindi

भारतीय रसोई में सब्‍जी में जब तक हरी मिर्च न पड़ी हो तब तक उसका स्‍वाद फीका लगता है। वैसे हरी मिर्च केवल स्‍वाद ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी है। लेकिन इन सब के अलावा हरी मिर्च को ज्‍योतिष शास्‍त्र में भी बहुत महत्‍व दिया गया है।

हरी मिर्च नजर दोष दूर करने से लेकर घर से वास्तु दोष हटाने तक का काम करती है। ज्‍योतिष शास्‍त्र में हरी मिर्च के अलग-अलग प्रयोग बताए गए हैं, जो आपके जीवन में आ रही बाधाओं और परेशानियों को दूर करते हैं।

इस विषय में हमारी बातचीत भोपाल के ज्योतिषाचार्य एवं पंडित विनोद सोनी जी से हुई है। वह कहते हैं, 'हरी मिर्च बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करती है। ऐसे में बुध ग्रह के कमजोर होने पर आपके जीवन में जो भी दिक्कतें आती हैं उन्हें हरी मिर्च के उपाय से दूर किया जा सकता है।'

green chilli remedies to remove life obstacles

नजर दोष दूर करने के उपाय

नजर दोष के बारे में ज्‍योतिष शास्‍त्र में भी बताया गया है। दरअसल, यह एक तरह का नकारात्मक प्रभाव (नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय) होता है, जो व्यक्ति के अच्छे भले जीवन में परेशानियां उत्पन्न कर देता है। ऐसे में लोग यही कहते हैं कि नजर लग गई। ऐसे में नजर दोष को दूर करने के बहुत सारे उपाय बताए गए हैं, मगर सेहत और सौंदर्य से जुड़ी कोई परेशानी अचानक से आपके जीवन में आ गई हो, तो आपको हरी मिर्च का उपाय करना चाहिए। ऐसे में 7 हरी मिर्च को जातक के सिर के ऊपर से 7 बार उल्‍टी और सीधी दिशा में घुमा कर सड़क के किनारे फेंक देना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- महिलाओं को कब धोने चाहिए अपने बाल

Hari Mirch Ke Upay

आर्थिक समस्याओं को दूर करने के उपाय

अगर आप बहुत समय से धन की कमी महसूस कर रही हैं या आप धन कमा तो खूब रही हैं मगर आपके पास बचता कुछ भी नहीं है, तो ऐसे में आपको हरी मिर्च का उपाय करना चाहिए और 3 मिर्च को अपने पर्स के अंदर रख लेना चाहिए। जब हरी मिर्च सूख जाए तो उसे दोबारा से बदल कर पर्स के अंदर रख लें। ऐसा करने से हमेशा पैसा आपके पास बना रहेगा।

वास्तु दोष दूर करने के उपाय

घर में यदि बनते काम बिगड़ रहे हैं या फिर आपको अचानक से कोई बड़ा नुकसान हो गया हो या कोई कीमती वस्तु खो गई हो तो समझ जाएं कि आपके घर में वास्‍तु दोष है। ऐसे में आप हरी मिर्च का उपाय कर सकती हैं। इसके लिए रोज सुबह एक ताजी हरी मिर्च शीशे के गिलास में डुबोकर रख दें। रात में पानी सहित हरी मिर्च को फेंक दें। दूसरे दिन भी आप एक ताजी हरी मिर्च को पानी में डुबोकर रख दें। ऐसा नियमित करने से वास्तु दोष का प्रभाव कम होता है।

Hari Mirch Aka Green Chilli Totka

आर्थिक समस्याओं को दूर करने के उपाय

अगर आप बहुत समय से धन की कमी महसूस कर रही हैं या आप धन कमा तो खूब रही हैं मगर आपके पास बचता कुछ भी नहीं है, तो ऐसे में आपको हरी मिर्च का उपाय करना चाहिए और 3 मिर्च को अपने पर्स के अंदर रख लेना चाहिए। जब हरी मिर्च सूख जाए तो उसे दोबारा से बदल कर पर्स के अंदर रख लें। ऐसा करने से हमेशा पैसा आपके पास बना रहेगा।

वास्तु दोष दूर करने के उपाय

घर में यदि बनते काम बिगड़ रहे हैं या फिर आपको अचानक से कोई बड़ा नुकसान हो गया हो या कोई कीमती वस्तु खो गई हो तो समझ जाएं कि आपके घर में वास्‍तु दोष है। ऐसे में आप हरी मिर्च का उपाय कर सकती हैं। इसके लिए रोज सुबह एक ताजी हरी मिर्च शीशे के गिलास में डुबोकर रख दें। रात में पानी सहित हरी मिर्च को फेंक दें। दूसरे दिन भी आप एक ताजी हरी मिर्च को पानी में डुबोकर रख दें। ऐसा नियमित करने से वास्तु दोष का प्रभाव कम होता है।

सेहत के लिए हरी मिर्च के उपाय

अगर कोई लंबे वक्त से बीमार है, तो उसके सेहत में सुधार के लिए आप हरी मिर्च को टोटका आजमा सकती हैं। आप 5 हरी मिर्च को रोगी की तकिया के नीचे रख दें और नियमित मिर्च को बदलती रहें। इससे आपको रोगी की सेहत में थोड़ा बहुत सुधार जरूर नजर आएगा।

नौकरी में आ रही बाधा को दूर करने के उपाय

नौकरी में अगर आपको कोई समस्या आ रही है या फिर आपका प्रमोशन बहुत समय से रुका हुआ है। यदि आपको ऑफिस में कोई कलीग परेशान कर रहा है तो आप अपनी वर्क डेस्‍क पर रोज 7 हरी मिर्च रखें। यह मिर्च किसी को दिखे नहीं इसके लिए आप इसे किसी बाउल से ढक कर रखें। आप अपनी डेस्‍क की ड्रॉर के अंदर भी रख सकती हैं। ऐसा करने से जो बाधाएं आ रही हैं, वह कम होने लगेंगी।

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी में।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP